विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

Virat Kohli Interview: विराट कोहली ने गिनाये वो नाम जिनकी वजह से बल्लेबाज़ी हो जाती है आसान

Virat Kohli Interview: विराट ने कुछ खास लोगों के बारे में बात की है. जिनकी वजह से विराट ने जहां से क्रिकेट शुरू की थी और अब जहां तक विराट कोहली पहुंच चुके है

Virat Kohli Interview: विराट कोहली ने गिनाये वो नाम जिनकी वजह से बल्लेबाज़ी हो जाती है आसान
Virat Kohli Interview: विराट ने कुछ खास लोगों के बारे में बात की

Virat Kohli On Batting: भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली (Run Machine Virat Kohli) ने अपने पुराने अंदाज़ में वापसी कर ली है और उनकी शानदार बालेबाज़ी लगातार जारी है. ऐसे में विराट (Virat Kohli Batting) ने कुछ खास लोगों के बारे में बात की है. जिनकी वजह से विराट ने जहां से क्रिकेट शुरू की थी और अब जहां तक विराट कोहली पहुंच चुके है उसके बारे में भी बताया की आखिर कैसे उनके खेलने का अंदाज़ समय के साथ बदलता चला गया. (Virat Kohli Interview) कोहली ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के बाद भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ‘बीसीसीआई.टीवी' (BCCI Tv) पर बात करते हुए कहा, ‘‘इन तीनों ने हमें विश्व स्तरीय अभ्यास कराया है. वे नेट पर 145 या 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाजों की तरह हमारी परीक्षा लेते हैं. (Virat On Throw Down) वे हमेशा हमें आउट करने की कोशिश करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे नियमित रूप से हमारी परीक्षा लें.'' उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी यह काफी कड़ा लगता है. ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह करियर में अंतर रहा है. मैं एक क्रिकेटर के रूप में इस तरह का अभ्यास शुरू करते समय जहां था और अब मैं जहां हूं.'' ‘रघु' के नाम से पहचाने जाने वाले कर्नाटक के राघवेंद्र राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से बीसीसीआई (BCCI) से जुड़े और टीम इंडिया में सबसे पहले आए. वह नियमित रूप से दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी Ms Dhoni) को थ्रोडाउन का अभ्यास कराते थे.

भारत ने 2018 में श्रीलंका के बाएं हाथ के सेनेविरत्ने को टीम से जोड़ा जिससे कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तैयारी की जा सके. कोलकाता पुलिस में स्वयंसेवक दयानंद किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ थे लेकिन, 2020 में रघु के कोविड-19 पॉजिटव पाए जाने के बाद उन्हें टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया और वह तब से सहयोगी स्टाफ के स्थाई सदस्य हैं. भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव लाने का श्रेय डी राघवेंद्र, नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद गरानी की टीम की थ्रोडाउन तिकड़ी को दिया है. नेट पर बल्लेबाजों को अभ्यास कराते समय थ्रोडाउन विशेषज्ञ लंबे चम्मच ऐसे एक क्रिकेट उपकरण की मदद से गेंद को तेज गति से (140-150 किमी प्रति घंटे की सीमा में) फेंकते हैं. कोहली ने कहा, ‘‘इन लोगों को काफी श्रेय जाता है जिन्होंने हमें नियमित अभ्यास कराया और उनका योगदान अविश्वसनीय रहा है. आप लोगों को उनके नाम और चेहरे याद रखने चाहिए क्योंकि हमारी सफलता के पीछे इन लोगों ने काफी मेहनत की है." (Virat Kohli And Shubman Gill Interview) कोहली का साक्षात्कार ले रहे गिल ने कहा, ‘‘इन तीनों के मिलाकर 1200 से 1500 विकेट होते. वे हमें मैच के दौरान की सभी प्रकार की परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं.'' भारत ने अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 317 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की.

कोहली ने तीन मैच में दो शतक लगाए. कोहली ने इसे एकदिवसीय विश्व कप के वर्ष के लिए आदर्श शुरुआत करार देते हुए कहा, ‘‘यह एक शानदार शुरुआत रही है. काफी समय हो गया है जब मैंने इस तरह से साल की शुरुआत की थी. एक शतक बनाया और फिर श्रृंखला में दो शतक बनाए और मैं श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी रहा.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस इस बात से खुश हूं कि विश्व कप वर्ष में मैं इस तरह से शुरुआत करने में सफल रहा और मुझे पता है कि मैं लगातार ऐसा प्रदर्शन कर सकता हूं. जब मैं इस तरह से शुरुआत करता हूं और मैं आत्मविश्वास महसूस करने लगता हूं, फिर चीजें आम तौर पर अच्छी होती हैं.'' कोहली ने गिल को स्वदेश में पहला शतक बनाने के लिए बधाई दी. गिल ने 97 गेंद पर 116 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में आपके पहले शतक के लिए बधाई. आप पहले मैच में शतक के हकदार थे. आज भी आपने शानदार प्रदर्शन किया और भविष्य में स्वदेश और विदेश में कई और शतक आएंगे.''

कोहली ने कहा, ‘‘मुझे शुभमन के साथ बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आया. हमने कई बार लंबे समय तक बल्लेबाजी नहीं की लेकिन आज हमारी अच्छी साझेदारी थी और इससे टीम को भी मदद मिली.'' दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने श्रीलंका को 73 रनों पर समेटने से पहले पांच विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल ने कहा, ‘‘पहले एकदिवसीय मैच में आउट होना निराशाजनक था. मैं उस मैच में कुछ बड़ा करना चाह रहा था लेकिन दुर्भाग्य से नहीं हो पाया.'' उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता में भी मैं अच्छा खेल रहा था लेकिन शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में असफल रहा. आज यही था कि अगर शुरुआत मिलती है तो लंबा जाने की कोशिश करूंगा.''

यह भी पढ़ें: 

रोबिन उथप्पा ने बताई वो कमी जिसकी वजह से बड़े टूर्नामेंट में पिछड़ जाती है टीम इंडिया

Shubman Gill: विराट कोहली की शानदार पारी पर ये कह कर शुभमन गिल ने जीता फैंस का दिल

महिला IPL मीडिया अधिकार Viacom18 ने जीते, 951 करोड़ में डील हुई पक्की, जय शाह ने किया ट्वीट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: