![Shubman Gill: विराट कोहली की शानदार पारी पर ये कह कर शुभमन गिल ने जीता फैंस का दिल Shubman Gill: विराट कोहली की शानदार पारी पर ये कह कर शुभमन गिल ने जीता फैंस का दिल](https://c.ndtvimg.com/2023-01/d6lu201o_virat-kohli-and-shubman-gill_625x300_16_January_23.jpg?downsize=773:435)
Shubman Gill on Virat and Rohit: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने विराट (Virat Kohli) को बल्लेबाजी करते हुए देखकर अपने बचपन के दिनों को याद किया और अपनी शुरुआत को प्रभावशाली पारी में बदलने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान (Gill on Virat Kohli) की तारीफ की. 23 वर्षीय शुभमन गिल ने कहा कि विराट की पारियां इस बात का मास्टरक्लास हैं कि पारी कैसे बनाई जाती है. उन्होंने यह बात तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में श्रीलंका के खिलाफ (Shubman Gill on Ind vs Sl 3rd Odi) पहली पारी की समाप्ति के बाद बोलते हुए कही. "यह देखना आश्चर्यजनक है कि वह क्या करते है. मैंने उन्हें बचपन से देखा है और यह देखना अविश्वसनीय है कि वह क्या करते हैं. एक बार जब आप एक शुरुआत करते हैं कि इसे सौ में कैसे बदलना है और उन शतकों को 150-160 में कैसे बदलना है, यह एक सबक है." हम सीखते हैं," गिल ने कहा.
तीसरे एकदिवसीय मैच में (Shubman Gill on his batting in 3rd odi) अपनी शानदार पारी के बारे में बताते हुए बल्लेबाज ने उल्लेख किया कि उनकी खेल योजना अपनी आंखों को जल्दी पकड़ने और विकेट पर टिके रहने की थी. उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों के साथ बल्लेबाजी करना आसान है. "हमेशा एक बड़ी शुरुआत में बदलना अच्छा लगता है. हम किसी लक्ष्य को नहीं देख रहे थे और बस यह देखने की कोशिश कर रहे थे कि पिच कैसे खेलती है. गेंद नीची रह रही थी और ज्यादा स्पिन नहीं थी. जब आप रोहित के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं या विराट, आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. हम गेंदबाजों को निशाना बनाने और पहले तीन ओवरों के बाद रन बनाने की बात कर रहे थे. मैच में आते ही, विराट कोहली ने नाबाद 166 रनों की पारी खेली, जो चार पारियों में उनका तीसरा शतक था, रविवार को भारत ने तिरुवनंतपुरम में तीसरे एकदिवसीय मैच में रिकॉर्ड 317 रन की जीत के साथ श्रीलंका का सफाया कर सीरीज में क्लीन स्वीप किया.
कप्तान रोहित शर्मा (49 गेंदों पर 42 रन) और शुभमन गिल (97 गेंदों पर 116 रन) ने 95 रन की धाराप्रवाह शुरूआती साझेदारी की, जिसके बाद कोहली (110 रन पर नाबाद 166) ने भारत को 74वें अंतरराष्ट्रीय शतक और 46वें शतक से पांच विकेट पर 390 रन पर समेट दिया. श्रीलंका ने मोहम्मद सिराज की उच्च गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए, जिन्होंने 10 ओवर के अंदर चार बार विपक्षी टीम का दरवाजा बंद कर दिया. श्रीलंका की टीम 22 ओवरों में महज 73 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे दोनों टीमों के बीच की खाई साफ हो गई.
यह भी पढ़ें:
* रोबिन उथप्पा ने बताई वो कमी जिसकी वजह से बड़े टूर्नामेंट में पिछड़ जाती है टीम इंडिया
* सिराज को हीरोगिरी दिखा रहा था बैटर, फिर अगली ही गेंद पर गेंदबाज ने 'रॉ
* महिला IPL मीडिया अधिकार Viacom18 ने जीते, 951 करोड़ में डील हुई पक्की, जय शाह ने किया ट्वीट
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं