विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

विराट कोहली नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले के साथ, मजाक में बताया-पुराने नोटों का क्‍या करेंगे

विराट कोहली नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले के साथ, मजाक में बताया-पुराने नोटों का क्‍या करेंगे
पुराने बड़े नोट वापस लेने के सरकार के फैसले का विराट कोहली ने समर्थन किया है
विशाखापटनम: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए इसे देश के राजनीतिक इतिहास का महानतम कदम बताया.

इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए यह अब तक भारतीय राजनीति के इतिहास का महानतम कदम है जो मैंने देखा है. मैं इससे बेहद प्रभावित हूं. यह अविश्वसनीय है.’

इन नोटों के अब वैध मुद्रा नहीं रहने के बाद कोहली ने कहा कि वह अब इन पर अपने ऑटोग्राफ देकर प्रशंसकों के बीच बांट सकते हैं. कोहली ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘राजकोट में होटल के बिल देते हुए मैंने पुराने पैसे निकाले. मैं भूल गया कि अब ये किसी काम के नहीं है. असल में मैं इन पर हस्ताक्षर करके लोगों को दे सकता था. ये अब बेकार हैं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय टेस्‍ट टीम, विशाखापटनम, टेस्‍ट सीरीज, विराट कोहली, 1000 रुपये के नोट, 500 रुपये के नोट, पुराने नोट वापस लेना, Indian Test Team, Vishakhapatnam, Test Series, Virat Kohli, Rs 1000 Note, Rs 500 Note, Demonetisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com