विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2017

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भले ही हार गई लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए एक खुशखबरी है...!

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भले ही हार गई लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए एक खुशखबरी है...!
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2016 में लगातार 12 टेस्ट जीते (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विराट कोहली की कप्तानी में पिछले 19 टेस्ट मैचों से अजेय रही टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया से पुणे टेस्ट में हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है, लेकिन एक हार से हम उनकी क्षमताओं पर सवाल नहीं उठा सकते हैं. आंकड़े खुद आपको ऐसा करने से रोक देंगे. विराट ने साल 2016 में टीम इंडिया का आगे बढ़कर नेतृत्व किया और उदाहरण पेश करते हुए टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार 6 टेस्ट सीरीज जीती हैं, वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पूर्ण कप्तान के रूप में पहली वनडे और टी-20 सीरीज भी जीती है. कप्तान के तौर पर पिछले साल हासिल की गईं उनकी खास उपलब्धियों पर उनको एक खास सम्मान मिला है...

पिछले साल टीम इंडिया के कप्तान और खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन कर चुके विराट कोहली को क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अर्वाड्स में साल 2016 का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2016 में लगातार 12 टेस्ट मैचों में अजेय रही.

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साल 2016 की शुरुआत वेस्टइंडीज में 4-0 से टेस्ट सीरीज जीत कर की थी और साल का अंत इंग्लैंड को अपने घर में 4-0 से हराकर किया. इस बीच उसने न्यूजीलैंड को भी 3-0 से हराया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में 104 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए विराट कोहली ने खुद बल्ले से शानदार प्रदर्सन किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज, फिर न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 62.75 के औसत से 251 रन बनाए थे, तो न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट में 51.50 के औसत से 309 रन ठोके. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कोहली का औसत 100 के पार पहुंच गया. उन्होंने अंग्रेजों के साथ 5 टेस्ट में 109 से अधिक के औसत से 655 रन बनाए. बांग्लादेश के साथ उन्होंने एक टेस्ट की सीरीज में 121 से अधिक के औसत से 204 रन बरसाए.

विराट की कप्तानी में पिछले साल खेले गए 12 टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम ने 9 में जीत हासिल की थी जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे थे. इस दौरान कोहली ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने साल 2016 के इन 12 मैचों में 76 के औसत से रन बनाए और तीन दोहरे शतक भी जड़े.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की ओर से बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज को बीते साल पदार्पण करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला है. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टी-20 टीम का अवॉर्ड मिला है.
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, Virat Kohli, ESPNcrickinfo, बेस्ट कैप्टन, Best Captain, Cricket News In Hindi, क्रिकेट मैच, Team India, टीम इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com