टीम इंडिया के कप्तान अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.
नई दिल्ली:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. विराट कोहली ने अपना 31वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली से आगे अब सिर्फ (49 शतक) क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर की ही चुनौती है. विराट को रिकॉर्ड बनाने में किस्मत का भी साथ मिला है. 29 के निजी स्कोर पर सेंटनर ने उनका आसान कैच छोड़ दिया था. विराट कोहली ने अपना 31वां शतक 111 गेंदों में पूरा किया.
200वें मैच में हासिल की यह उपलब्धि
विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपने 200 वनडे मैच में पूरा किया. इससे पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में करियर का 30वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी की थी.
अमला पांचवें स्थान पर
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (49 शतक) पहले, विराट कोहली (31) दूसरे, रिकी पोंटिंग (30) तीसरे, श्रीलंकाई खिलाड़ी सनत जयसूर्या (28) चौथे और हाशिम अमला (26) पांचवें स्थान पर हैं.
VIDEO: IND vs NZ: नंबर-1 रैंकिंग पर टीम इंडिया की निगाहें
अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 56.01 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 52 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1852 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली और मोहम्मद शमी की बेटी का डांस देख आप भी पड़ जाएंगे हैरत मेंODI No.200 ✅
— BCCI (@BCCI) October 22, 2017
Century No. 31 ✅ #Virat200 pic.twitter.com/C1ZmBEKyzD
200वें मैच में हासिल की यह उपलब्धि
विराट कोहली ने यह उपलब्धि अपने 200 वनडे मैच में पूरा किया. इससे पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में करियर का 30वां शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की बराबरी की थी.
अमला पांचवें स्थान पर
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (49 शतक) पहले, विराट कोहली (31) दूसरे, रिकी पोंटिंग (30) तीसरे, श्रीलंकाई खिलाड़ी सनत जयसूर्या (28) चौथे और हाशिम अमला (26) पांचवें स्थान पर हैं.
VIDEO: IND vs NZ: नंबर-1 रैंकिंग पर टीम इंडिया की निगाहें
अगर टेस्ट की करें तो 60 मैचों की 101 पारियों में कोहली 56.01 की स्ट्राइक के साथ 4658 रन बना चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 52 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1852 रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं