
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2005 के बाद इस बार फाइनल में पहुंची है
नई दिल्ली:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को होने वाली आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर महिला टीम को फ़ाइनल में जीतने के लिए अपने शुभ संदेश दिए हैं. कोहली ने वीडियो के साथ हैशटेग #GirlPower #WomensWorldCup2017 का इस्तेमाल किया है.
वहीं बीसीसीआई ने भी श्रीलंका गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड टीम के साथ फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए ऑल द बेस्ट का वीडियो पोस्ट किया है.
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में महिला टीम को फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भी महिला टीम को ऑल द बेस्ट कहते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर फ़ैन्स के साथ शेयर किया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर फ़िलहाल इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं और वो काफ़ी क़रीब से पूरे टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं. मांजरेकर ने ट्वीट कर महिला टीम को शुभकामनाएं देते हुए ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं.
वीडियो: टीम इंडिया के जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं प्रशंसक
वहीं बीसीसीआई ने भी श्रीलंका गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड टीम के साथ फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए ऑल द बेस्ट का वीडियो पोस्ट किया है.
VIDEO: Good luck galore to @BCCIWomen all the way from Sri Lanka ahead of the 2017 ICC World Cup final https://t.co/sfq9y5BwEW #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) July 22, 2017
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज़ में महिला टीम को फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. पूर्व वर्ल्ड नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भी महिला टीम को ऑल द बेस्ट कहते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर फ़ैन्स के साथ शेयर किया है.
Our girls always make us proud. Wishing them the best for tomorrow's finals.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 22, 2017
Chak De India ! pic.twitter.com/mmrNJduJKE
#IndianWomensCricketTeam #Worldcupfinals ..... All the best pic.twitter.com/qi4dVvbbdX
— Saina Nehwal (@NSaina) July 22, 2017
भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर फ़िलहाल इंग्लैंड में महिला वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे हैं और वो काफ़ी क़रीब से पूरे टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं. मांजरेकर ने ट्वीट कर महिला टीम को शुभकामनाएं देते हुए ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं.
Backing India to win tomorrow. It's after all a World Cup final against a strong team & it's at Lord's.
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 22, 2017
#1983#WWC17
वीडियो: टीम इंडिया के जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं प्रशंसक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं