
World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, मैच के दौरान नवीन उल हक और विराट कोहली (Virat Kohli and Naveen Ul Haq) एक दूसरे को गले से लगाते हुए दिखे, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बता दें कि कोहली ने नवीन को गले से लगाया तो उनके चेहरे पर हंसी थी, वहीं, जब दिल्ली स्टेडियम में दर्शक ने यह नजारा देखा तो रोमांच अपने चरम पर था. इस खास नजारे को देखकर फैन्स कोहली-कोहली चीयर करने लगे. दोनों के बीच के इस जेस्चर को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान कोहली और नवीन के बीच काफी कहासुनी हो गई थी.
Virat Kohli 🤝 Naveen Ul Haq.
— 𝐊𝐏 (@kiranparmar21) October 11, 2023
This is why cricket is more than a game.#INDvsAFG #ViratKohli #Naveenulhaq @vikrantguptaa73 @rawatrahul9 pic.twitter.com/uw1a86FDye
Smiling faces between Virat Kohli and Naveen Ul Haq.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
They're friends now...!!! pic.twitter.com/mReiKyFdIc
The best moment of the match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 11, 2023
Kohli having fun & hug with Naveen. pic.twitter.com/phd3KcV8d8
दरअसल, कोहली और नवीन की लड़ाई में गौतम गंभीर भी कूद गए थे जिसकी काफी आलोचना हुई थी. बता दें कि इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने धमाका किया और 131 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने वनडे विश्व कप में अपना सातवां शतक पूरा किया.
ऐसा कर रोहित ने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. तेंदुलकर ने वनडे विश्व कप के इतिहास में 6 शतक लगाए थे. वहीं, रोहित वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बनने में सफल रहे हैं.
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लेने में सफल हो गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं