विज्ञापन

कांबली की मदद में उतरे गावस्कर, दिखाया बड़ा दिल, हर माह मिलेगी इतने हजार रुपय की आर्थिक सहायता

Sunil Gavaskar Support Vinod Kambli: कांबली इससे पहले खबरों में उस वक्त छाए थे जब वो महान कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति में आयोजित उद्घाटन समारोह में शिरकत करने गए थे.

कांबली की मदद में उतरे गावस्कर, दिखाया बड़ा दिल, हर माह मिलेगी इतने हजार रुपय की आर्थिक सहायता
Sunil Gavaskar Support Vinod Kambli

Sunil Gavaskar Support Vinod Kambli: भारत के पूर्व क्रिकेटर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अपना वादा निभाया है. आज उन्होंने फिर से साबित कर दिया की उनका दिल कितना बड़ा है. हाल ही में गावस्कर ने मशहूर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर विनोद कांबली के लिए एक बड़ा सराहनीय कदम उठाया. सुनील गावस्कर कुछ महीने पहले वानखेड़े स्टेडियम की वर्षगांठ पर शामिल होने मुंबई गए थे. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली भी शामिल हुए थे. दरअसल, सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को समस्या में देख हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि वह अपनी खराब सेहत के कारण ठीक से चल नहीं पा रहे थे.

हाल के दिसंबर माह में विनोद कांबली को मूत्र संक्रमण और ऐंठन की शिकायत के बाद ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और 1 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. इसे देखते हुए सुनील गावस्कर अगले दिन ही उनके डॉक्टर से मिले और उन्हें सहायता करने का वादा किया. गावस्कर ने वादा करते हुए कहा कि 1983 की विश्व कप टीम उनकी सहायता करेगी और उन्होंने ऐसा किया. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, गावस्कर अपनी चैंप्स फाउंडेशन के द्वारा उन्हें सहायता पहुंचाएंगे. इस संस्थान के द्वारा हर माह आर्थिक सहायता के लिए 30,000 रुपए प्रदान किया जाएगा, जो 1 अप्रैल से शुरू हो गया है. साथ ही उन्हें 30,000 रुपए का वार्षिक स्वास्थ्य सहायता भी प्रदान किया जाएगा.

कांबली के संघर्ष की कहानी

कांबली इससे पहले खबरों में उस वक्त छाए थे जब वह महान कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति में आयोजित उद्घाटन समारोह में शिरकत करने गए थे. वहां सचिन भी मौजूद थे।.आपको बता दें, इससे पहले भी विनोद कांबली कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. 2013 में सचिन तेंदुलकर की आर्थिक सहायता से उनकी हार्ट सर्जरी करवाई गई थी.

गावस्कर की चैंप्स फाउंडेशन

आपको बता दें, सुनील गावस्कर की चैंप्स फाउंडेशन भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे उन खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करती है, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: