
फैंस ने मेलबर्न मनाया विराट कोहली का जन्मदिन
विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) का जन्मदिन है लेकिन खुशी दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस के चेहरों पर है. हो भी क्यों ना क्योंकि मौजूदा समय में विराट कोहली एक ऐसी शख्सियत बन चुके हैं जिन्हें किसी तरह के परिचय की जरूरत कतई नहीं है. विश्व भर में मौजूद उनके फैंस अपने अपने तरीके से क्रिकेट जगत के इस स्टार का जन्मदिन मना रहा है. इसी बीच मेलबर्न से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ फैंस केक कट करके और गाना गाकर विराट का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रहे हैं.
#WATCH | Australia: Fans of Indian Cricketer Virat Kohli, celebrate his 34th birthday in Melbourne pic.twitter.com/smld7P6nLZ
— ANI (@ANI) November 5, 2022
यह भी पढ़ें
आनंद महिंद्रा ने बताया कि कौन सी टीम IPL 2023 का फाइनल जीतने वाली है, आपकी क्या राय है?
अनुष्का शर्मा ने की क्रिकेटर पति विराट कोहली की नकल! Video देख फैंस कहेंगे- ऐसा तो सिर्फ एक पत्नी ही कर सकती है
क्रिकेट के लिए दीवानगी की इंतिहा, आईपीएल मैच के दौरान लड़की ने किया ऐसा काम मुंह छिपाती नजर आई मिस्ट्री गर्ल
दुनिया भर में मौजूद विराट कोहली के फैंस, क्रिकेट जगत के तमाम विशेषज्ञ और वो हर शख्स जो विराट कोहली को चाहता है, अपने ही तरीके से उन्हें बधाई दे रहा है, उनकी कामयाबी और तरक्की की दुआ कर रहा है.
Happy Birthday to one of the most zealous & inspiring player ever, @imVkohli!
— Jhulan Goswami (@JhulanG10) November 5, 2022
May this year bring love, health & prosperity as grand as your name 🏏#HappyBirthdayViratKohli#ViratKohli𓃵#GOAT𓃵pic.twitter.com/OI72zbZzyA
विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलवाई. इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला.