विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2022

Video: "तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलवाई. इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला.

Video: "तुम जियो हजारों साल....", मेलबर्न में फैंस ने सेलिब्रेट किया विराट का जन्मदिन
फैंस ने मेलबर्न मनाया विराट कोहली का जन्मदिन
नई दिल्ली:

विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) का जन्मदिन है लेकिन खुशी दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस के चेहरों पर है. हो भी क्यों ना क्योंकि मौजूदा समय में विराट कोहली एक ऐसी शख्सियत बन चुके हैं जिन्हें किसी तरह के परिचय की जरूरत कतई नहीं है. विश्व भर में मौजूद उनके फैंस अपने अपने तरीके से क्रिकेट जगत के इस स्टार का जन्मदिन मना रहा है. इसी बीच मेलबर्न से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ फैंस केक कट करके और गाना गाकर विराट का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नज़र आ रहे हैं.

दुनिया भर में मौजूद विराट कोहली के फैंस, क्रिकेट जगत के तमाम विशेषज्ञ और वो हर शख्स जो विराट कोहली को चाहता है, अपने ही तरीके से उन्हें बधाई दे रहा है, उनकी कामयाबी और तरक्की की दुआ कर रहा है.

विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले ही मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की यादगार पारी खेलकर भारत को बेहतरीन जीत दिलवाई. इसके बाद नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ भी किंग का बल्ला जमकर बोला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com