अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पहले दिन लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे. भारतीय टीम को दिन की पहला सफतला आर अश्विन ने दिलाई. पहले सेशन में भारतीय गेंदबाद संघर्ष करते नजर आए. वहीं लंच से पहले विराट कोहली का एक नया ही अंदाज देखने को मिला.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिटनेस फ्रीक माने जाते हैं और अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं. हालांकि, विराट कोहली खाने के मामले में भी कंजूस नहीं है और यह कई बार सार्वजनिक रूप से दिख चुका है. दिल्ली टेस्ट के दौरान बाहर से खाना आने के बाद उन्होंने जिस तरह का रिएक्श दिया था, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वहीं चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली का यही अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. अहमदाबाद टेस्ट के दौरान स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली कुछ खाते हुए दिखे.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 9, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्नश लाबुशेन जब स्ट्राइक ले रहे थे तो विराट कोहली चॉकलेट जैसे कुछ अपनी जेब से निकालते हैं और स्लिप में खड़े-खड़े ही खाने लगते हैं. इस दौरान गेंद शमी के हाथों में थी. शमी जैसे ही गेंद फेंकने के लिए अपना रन-अप लेते हैं, विराट उससे पहले ही चॉकलेट अपनी जेब में डाल लेते हैं.
इसके बाद विराट कोहली अगली गेंद से पहले तीसरे स्लिप में खड़े अय्यर की तरफ कैंडी फेंक देते हैं.. विराट इससे पहले अय्यर के कैंडी खाने को लेकर पूछते हैं, लेकिन वो मना कर देते हैं. हालांकि, विराट जैसे ही कैंडी अय्यर की तरफ फेंकते हैं, अय्यर उसे लपककर अपनी जेब में डाल लेते हैं. वहीं इस वाक्ये के दो गेंद बाद ही शमी मार्शन लाबुशेन को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाते हैं.
भारत अभी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला अपने नाम करना होगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है.ऐसे में टीम इंडिया इस टेस्ट में वापसी कर, मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं