विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2023

VIDEO: "इस वजह से हार्दिक को धोनी बनने की जरुरत नहीं", अब चोपड़ा ने तिलक मामले में किया पांड्या का बचाव

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि हार्दिक को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया है. उनकी बहुत आलोचना हुई है, लेकिन इन दिनों एक अल विचार भी है. और यह है कि आप टी20 में रिकॉर्डों की बात क्यों कर रहे हैं? ऐसा बातचीत के दौरान कई बार बीच में आया.

VIDEO: "इस वजह से हार्दिक को धोनी बनने की जरुरत नहीं", अब चोपड़ा ने तिलक मामले में किया पांड्या का बचाव
नई दिल्ली:

पिछले मैच में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाने वाले और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को अर्द्धशतक से दूर रखने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardi Pandya) अभी तक सोशल मीडिया पर फैंस से खरी-खोटी सुन रहे है. तीसरे टी20 में वर्मा दूसरे छोर पर 49 रन बनाकर नाबाद थे और करीब 13 गेंद बाकी बची थीं, लेकिन स्ट्राइकर और कप्तान हार्दिक ने तब छक्का जड़ दिया, जब भारत को जीतने के लिए 1 रन की दरकार थी. इसके बाद तमाम फैंस खफा हो गए, तो कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने एक बार फिर से विषय को छूते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का हवाला दिया है. 

"पिछली सफलताओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ता हूं..."कोहली ने बताया कैसे बुरे दौर से खुद को हमेशा निकाल लेते हैं बाहर

चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि हार्दिक को बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया है. उनकी बहुत आलोचना हुई है, लेकिन इन दिनों एक अल विचार भी है. और यह है कि आप टी20 में रिकॉर्डों की बात क्यों कर रहे हैं? ऐसा बातचीत के दौरान कई बार बीच में आया.

पूर्व ओपनर ने कहा कि मुझे याद है कि एक बार एमएस धोनी ने डिफेंसिव शॉट खेला. तब विराट दूसरे छोर पर थे. धोनी चाहते थे कि विराट मैच खत्म करें और वह खुद लाइम-लाइट में नहीं आना चाहते थे, लेकिन अगर हार्दिक धोनी को अपना आदर्श मानते भी हैं, तो भी उन्हे एमएस बनने की जरुरत नहीं है.  चोपड़ा ने खुद अपने पहले वीडियो में हार्दिक को आलोचना के घेरे में लिया था. और हार्दिक की इस घटना के बाद जब फैंस ने बड़ी संख्या में एमएस धोनी का उदाहरण दिया, तो अब चोपड़ा धोनी के संदर्भ में पांड्या का बचाव करते दिखाई पड़ रहे हैं. 

इस मैच की घटना है धोनी और विराट की

धोनी और विराट के बीच यह किस्सा साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप का है. मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच था. तब धोनी स्ट्राइक पर थे और भारत को जीत के लिए सात गेंदों पर 1 रन की दरकार थी. ऐसे में धोनी ने रक्षात्मक शॉट खेलकर विराट को स्ट्राइक देते हुए कहा, "तुम मैच खत्म करो", फैंस इसी विडियो को पोस्ट कर पांड्या को नसीहत दे रहे थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: