इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रविवार को वास्तव में रविवार को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब ढाई मिनट की जो सुनामी आयी, वह आईपीएल के इतिहास में कभी भी नहीं आयी. और यह सुनामी थी रिंकू सिंह (Rinku Singh) की सुनामी, जिसमें गुजरात टाइटंस का तंबू पूरी तरह से उखड़ गया. जीत के लिए 205 रनों का पीछा कर रहे केकेआर (KKR) का जहाज लगभग डूब चुका था, तब मानो रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस जीत रूपी तस्वीर में किसी देवता की तरह प्रकट हुए. रिंकू ने जीत रूपी चक्र चलाया और सिर्फ ढायी मिनट की आयी सुनामी में गुजरात का किला नेस्तनाबूद कर दिया रिंकू सिंह ने.
SPECIAL STORIES:
6, 6, 6, 6, 6, और जो चमत्कार रिंकू सिंह ने किया, वह आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ
1st six
— Praveen Singh (@Praveen93718143) April 9, 2023
Commentator:
It's not gonna be in a winning cause, I am sure.
5th six
Commentator:
I have never seen anything like this.
5 sixes in Row.
Take a Bow, Lord Rinku Singh#GTvKKR#KolkataKnightRiders pic.twitter.com/SkzXR4R3TY
गुजरात के लेफ्टी बॉलर और रिंकू सिंह के ही राज्य उत्तर प्रदेश से खेलने वाले यश दयाल से बड़ी भारी गलती यह हुई कि उन्होंने ओवर की शुरुआती तीन गेंद फुलटॉस फेंक डालीं. यश फुलटॉस पर फुलटॉस फेंकते रहे और रिंकू सिंही की सुनामी चलती रही.
WHAT. A. FINISH!
— Usman Shaikh (@shaikhusman_7) April 9, 2023
What a player Rinku Singh.admiring knock.. Last 5 balls 5 sixes...never ever see such a difficult chase in my Life..he made unbelievable into believable record...Rinku. outstanding
Take a bow,Rinku Singh,you beauty #IPL2023 #GTvKKRpic.twitter.com/JOyv34ax6q
यश दयाल ने किसी तरह आखिरी दो गेंदों को फुलटॉस होने से बचाने में कामयाब रहे, लेकिन रिंकू सिंह की सुनामी फिर भी नहीं रुकी. उनक बल्ला रूपी गदा लगातार गुजरात को रौंदता रहा. और यह तब तक रौंदता रहा, जब तक रिंकू ने पारी के 20वें ओवर में यश दयाल को चारों खाने चित करते हुए गुजरात के किले को किसी रेत की इमरात की तरह ढहा दिया. करीब ढाई मिनट की सुनामी खत्म हो चुकी थी.
VIDEO: बाकी खबरें देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं