
भारत ने साल 2007 में पहली बार आयोजित हुए टी 20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. आज यानि 24 सितंबर को भारत की उस विश्व कप जीत के 15 साल पूरे हो गए है. इसी खास अवसर पर विजेता टीम के खिलाड़ी, सपोर्टिंग स्टाफ और भारत की उस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला हर एक शख्स अपने ही अंदाज़ में उस दिन को याद कर रहा है.
ऐसे में जब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से जो कि भारत के पूर्व क्रिकेटर होने के साथ-साथ बेहतरीन कॉमेंटेटर भी हैं, इनसे ये पूछा गया कि आप भारत की उस जीत को कैसे याद करेंगे तो रवि शास्त्री ने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में कहा कि "मुझे याद आ रहे हैं जोगिंदर शर्मा, और वो बॉल जो हवा में थी, श्रीसंथ उसके नीचे थे, और हम सब कांप रहे थे. लेकिन उन्होंने कैच पकड़ा और भारत ने विश्व कप जीत लिया था. फाइनल में पाकिस्तान व टूर्नामेंट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीमों को मात देकर भारत ने पहले टी -20 विश्व कप पर कब्ज़ा कर लिया था.
The voice. The memory. The man himself! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 24, 2022
Do you also get goosebumps every time you hear @RaviShastriOfc's 🎙️ winning moment from the inaugural ICC #T20WorldCup? 🥹 pic.twitter.com/7zmgZ4qmh7
वीडियो में रवि शास्त्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स के प्रेजेंटर, पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उत्थप्पा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन भी मौजूद थे.
आपको बता दें दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था. पाकिस्तान को आखिरी ओवर ने जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन पाकिस्तान की टीम 7 रन ही बना सकी थी और इस मैच को 6 रन से भारत ने जीत लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं