विज्ञापन

RCB vs LSG: जितेश शर्मा ने आवेश खान से लिया बदला, ऐसा सेलिब्रेशन कर मचाई खलबली, अनुश्का शर्मा का जश्न हुआ वायरल

Jitesh Sharma took revenge from Avesh Khan: जश्न मनाने के क्रम में जितेश, गेंदबाज आवेश खान की ओर गए और उनके सामने हेलमेट निकालकर दहाड़ लगाई.

RCB vs LSG: जितेश शर्मा ने आवेश खान से लिया बदला, ऐसा सेलिब्रेशन कर मचाई खलबली, अनुश्का शर्मा का जश्न हुआ वायरल
Jitesh Sharma vs Avesh Khan

Jitesh Sharma vs Avesh Khan: आखिरी लीग मैच (IPL 2025) में आरसीबी ने लखनऊ (LSG vs RCB) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच को जीतने के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. बता दें कि मैच में आरसीबी की ओर से कोहली ने 54 रन की पारी खेली तो वहीं, दूसरी ओर जितेश शर्मा ने नाबाद 85 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस मैच में पहले लखनऊ ने बल्लेबाजी की थी और 227 रन बनाए थे जिसके बाद आरसीबी की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में जितेश शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि जितेश ने विजयी शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाई. जीत दिलाने के बाद जितेश ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. 

जितेश ने लिया बदला

हुआ ये कि जश्न मनाने के क्रम में जितेश, गेंदबाज आवेश खान की ओर गए और उनके सामने हेलमेट निकालकर दहाड़ लगाई, दरअसल, ऐसा कर जितेश ने आवेश खान से बदला लिया. दरअसल, एक बार आवेश ने भी आरसीबी को हराने के बाद  हेलमेट फेंककर जीत का जश्न मनाया था. ऐसे में इस बार जितेश ने आवेश को उनके वाइल्ड सेलिब्रेशन की याद दिला दी. हालांकि जितेश ने अपना हेलमेट नहीं फेंका लेकिन उनके जैसा ही जश्न मनाकर बदला ले लिया. 

कोहली और अनुष्का शर्मा का जश्न वायरल (Kohli and Anushka Sharma)

दूसरी ओर जीत के बाद विराट कोहली काफी खुश दिखे. कोहली के अलावा  अनुष्का शर्मा ने भी वाइल्ड अंदाज में जश्न मनाया. कोहली ने भरे महफिल में अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

आरसीबी की शानदार जीत

कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा (नाबाद 85) की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना दूसरा स्थान पक्का किया. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफायर एक में अपनी जगह पक्की कर ली. टीम अब बृहस्पतिवार को शीर्ष पर काबिज पंजाब किंग्स का सामना करेगी जबकि इसके अगले दिन एलीमिनेटर एक में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com