विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

Video: जोस बटलर ने live मैच में लिए मज़े, कैमरून ग्रीन को IPL ऑक्शन की दिलाई याद...

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किए जाने का प्रोसेस समाप्त हुआ है. जहां पर सभी टीमों ने 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले अपनी अपनी टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है.

Video: जोस बटलर ने live मैच में लिए मज़े, कैमरून ग्रीन को IPL ऑक्शन की दिलाई याद...
जॉस बटलर ने कैमरून ग्रीन के साथ आईपीएल को लेकर किया कॉमेंट
नई दिल्ली:

विश्व कप जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. पहले वनडे में जहां मौजूदा विश्व चैंपियन को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी मैच के दौरान का एक वीडियो भी इसी बीच काफी वायरल हो रहा है. जिसमें इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जॉस बटलर लाइव मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कमरून ग्रीन को आईपीएल आईपीएल ऑक्शन की बात कहकर छेड़ते हुए नज़र आ रहे है.

बता दें कि हाल ही में आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किए जाने का प्रोसेस समाप्त हुआ है. जहां पर सभी टीमों ने 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले अपनी अपनी टीमों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है.

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर यानी अगले महीने में ही होना है. ऐसे में जॉस बटलर ने भी ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन के खूब मज़े लिए. बता दें कि ग्रीन ने पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और एक विस्फोटक बल्लेबाज़ बनकर उभरे हैं. ऐसे में उम्मीद यही है कि ग्रीन को भी आईपीएल में ऊंचे दामों पर खरीदा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com