संयोगवश भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इसे अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं और उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीख को याद किया जिन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी वह इतने सफल कप्तान बने. बुमराह को गुरुवार की सुबह की पता चला कि वह इस मैच (ENG vs IND 5th Test) में कप्तान होंगे चूंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कोरोना टेस्ट फिर पॉजिटिव पाया गया.
Edgbaston Test से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह
💬 💬 "It's a huge honour to lead #TeamIndia."@Jaspritbumrah93 sums up his emotions as he is all set to captain the side in the 5⃣th rescheduled Test against England. 👍 👍#ENGvIND pic.twitter.com/jovSLbuN7e
— BCCI (@BCCI) July 1, 2022
💬 "You play cricket for the responsibility and then there's the pressure. I love being in the tough challenges."
— Edgbaston (@Edgbaston) June 30, 2022
Jasprit Bumrah can't wait to captain India at Edgbaston! 🇮🇳
Full video 🎥 https://t.co/BHhScL0q36#Edgbaston | #ENGvIND pic.twitter.com/3JCVhOMhyl
बुमराह ने कहा, "दबाव होने पर सफलता का मजा ही कुछ और होता है. मैं जिम्मेदारियों के लिए हमेशा तैयार हूं और मुझे चुनौतियां पसंद है. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खुद को दबाव के हालात में आंकना चाहते हैं. मैंने कई क्रिकेटरों से बात की है जो समय के साथ निखरते गए हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैंने एमएस (धोनी) से बात की थी. उन्होंने मुझे बताया था कि पहली बार भारत की कप्तानी करने से पहले वह किसी टीम के कप्तान नहीं थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं."
बुमराह ने कहा, "मैं इस पर फोकस कर रहा हूं कि टीम की मदद कैसे कर सकता हूं. इस पर नहीं कि मैंने पहले क्या किया है या क्रिकेट की परंपरा या नियम कैसे बने हैं."
* Video में देखिए Neeraj Chopra ने ऐसे बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, लेकिन 90 मीटर पार करने से चुके
टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2018 में डेब्यू करने वाले बुमराह ने कहा, "भारत के लिए टेस्ट खेलना हमेशा मेरा सपना था और टेस्ट मैच में कप्तानी करना करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला. मुझे खुद पर काफी भरोसा है."
उन्होंने कहा कि उनकी टीम चुनौती के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हमारा पूरा फोकस मैच पर है और हम पूरी तरह से तैयार है. खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम है. विराट की सलाह काफी महत्वपूर्ण होगी."
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं