विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2022

VIDEO: एजबेस्टन टेस्ट के लिए कप्तान बनाए जाने पर जसप्रीत बुमराह ने MS Dhoni का किया जिक्र, देखिए क्या कहा

जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि भारतीय टीम की कप्तानी करना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मैं जिम्मेदारियों के लिए हमेशा तैयार हूं और मुझे चुनौतियां पसंद है.

VIDEO: एजबेस्टन टेस्ट के लिए कप्तान बनाए जाने पर जसप्रीत बुमराह ने MS Dhoni का किया जिक्र, देखिए क्या कहा
ENG vs IND : जसप्रीत बुमराह ने कप्तान बनाए जाने पर कहा
नई दिल्ली:

संयोगवश भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इसे अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं और उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की सीख को याद किया जिन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी वह इतने सफल कप्तान बने. बुमराह को गुरुवार की सुबह की पता चला कि वह इस मैच (ENG vs IND 5th Test) में कप्तान होंगे चूंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कोरोना टेस्ट फिर पॉजिटिव पाया गया. 

Edgbaston Test से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने कहा, "दबाव होने पर सफलता का मजा ही कुछ और होता है. मैं जिम्मेदारियों के लिए हमेशा तैयार हूं और मुझे चुनौतियां पसंद है. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खुद को दबाव के हालात में आंकना चाहते हैं. मैंने कई क्रिकेटरों से बात की है जो समय के साथ निखरते गए हैं."

उन्होंने कहा, "मुझे याद है जब मैंने एमएस (धोनी) से बात की थी. उन्होंने मुझे बताया था कि पहली बार भारत की कप्तानी करने से पहले वह किसी टीम के कप्तान नहीं थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं."

बुमराह ने कहा, "मैं इस पर फोकस कर रहा हूं कि टीम की मदद कैसे कर सकता हूं. इस पर नहीं कि मैंने पहले क्या किया है या क्रिकेट की परंपरा या नियम कैसे बने हैं."

India Predicted XI vs England: पांचवें टेस्ट में पांचवां गेंदबाज पेसर हो या स्पिनर? बुमराह के लिए तय करना मुश्किल 

ENG vs IND 5th Test: क्या पहले ही दिन एजबेस्टन में बारिश होगी? जानिए बर्मिंघम के मौसम की ताजा जानकारी

* Video में देखिए Neeraj Chopra ने ऐसे बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, लेकिन 90 मीटर पार करने से चुके 

टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2018 में डेब्यू करने वाले बुमराह ने कहा, "भारत के लिए टेस्ट खेलना हमेशा मेरा सपना था और टेस्ट मैच में कप्तानी करना करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है. मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला. मुझे खुद पर काफी भरोसा है."

उन्होंने कहा कि उनकी टीम चुनौती के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, "हमारा पूरा फोकस मैच पर है और हम पूरी तरह से तैयार है. खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम है. विराट की सलाह काफी महत्वपूर्ण होगी." 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com