रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर (Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar) 2019 वर्ल्ड कप के बाद से काफी आगे आ चुके हैं और लगता है अब इन दोनों के बीच सब ठीक है. 50 ओवर वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज मांजरेकर ने जडेजा को “बीट्स एंड पिसेस” खिलाड़ी बताया था और इसके बाद जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की ओर से इसकी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. जडेजा ने गुस्से के साथ ट्विटर पर लिखा, “फिर भी मैंने तुमसे दोगुना मैच खेला है और मैं अब भी खेल रहा रहा हूं. जिन्होंने हासिल किया है उन लोगों का सम्मान करना सीखों. मैंने तुम्हारी काफी बकवास सुन ली संजय मांझरेकर.”
Still i have played twice the number of matches you have played and i m still playing. Learn to respect ppl who have achieved.i have heard enough of your verbal diarrhoea.@sanjaymanjrekar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 3, 2019
एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के बाद मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने जडेजा का इंटरव्यू लिया. उनसे मैच से जुड़े सवाल करने से पहले कमेंटेटर ने पूछा, “जड्डू आपको मुझसे बात करने में दिक्कत नहीं है न.” इसके बाद जडेजा और मांजरेकर दोनों हंस पड़े.
* टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, Jasprit Bumrah टी20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर
गुरुवार को इस कहानी में एक और मोड़ आया, जब स्टार ऑलराउंडर ने ट्वीटर (Ravindra Jadeja Twitter) पर मांजरेकर की एक तस्वीर शेयर की.
आपको बता दें कि मांजरेकर इस वक्त लिजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं.
जडेजा ने उनकी फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, “अपने प्रिय मित्र संजय मांझरेकर को स्क्रीन पर देख रहा हूं.”
Watching my dear friend on screen @sanjaymanjrekar pic.twitter.com/gU9CnxC9Mx
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 29, 2022
एशिया कप के बाद जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी और फिलहाल वह ठीक होने की प्रक्रिया में हैं.
घुटने की चोट के कारण रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) का हिस्सा भी नहीं थे और न ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज (IND vs SA) का हिस्सा होंगे.
भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति से टीम को बड़ा झटका लगा था, लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) के प्रदर्शन ने टीम के लिए चीजों को संतुलित रखा है.
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं