विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

Ravindra Jadeja ने एक बार फिर Sanjay Manjrekar के लिए मजे, अपने ‘प्रिय मित्र’ के लिए ये Tweet किया

एशिया कप के बाद जडेजा के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की सर्जरी हुई थी और फिलहाल वह ठीक होने की प्रक्रिया में हैं. और संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) इस वक्त लिजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं.

Ravindra Jadeja ने एक बार फिर Sanjay Manjrekar के लिए मजे, अपने ‘प्रिय मित्र’ के लिए ये Tweet किया
Ravindra Jadeja Tweet
नई दिल्ली:

रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर (Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar) 2019 वर्ल्ड कप के बाद से काफी आगे आ चुके हैं और लगता है अब इन दोनों के बीच सब ठीक है. 50 ओवर वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज मांजरेकर ने जडेजा को “बीट्स एंड पिसेस” खिलाड़ी बताया था और इसके बाद जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की ओर से इसकी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. जडेजा ने गुस्से के साथ ट्विटर पर लिखा, “फिर भी मैंने तुमसे दोगुना मैच खेला है और मैं अब भी खेल रहा रहा हूं. जिन्होंने हासिल किया है उन लोगों का सम्मान करना सीखों. मैंने तुम्हारी काफी बकवास सुन ली संजय मांझरेकर.”

एशिया कप (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के बाद मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने जडेजा का इंटरव्यू लिया. उनसे मैच से जुड़े सवाल करने से पहले कमेंटेटर ने पूछा, “जड्डू आपको मुझसे बात करने में दिक्कत नहीं है न.” इसके बाद जडेजा और मांजरेकर दोनों हंस पड़े.

टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, Jasprit Bumrah टी20 वर्ल्ड कप 2022 से हुए बाहर 

दीप्ति शर्मा के रन आउट पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा- अगर मेरी टीम में कोई ऐसा करेगा तो..

गुरुवार को इस कहानी में एक और मोड़ आया, जब स्टार ऑलराउंडर ने ट्वीटर (Ravindra Jadeja Twitter) पर मांजरेकर की एक तस्वीर शेयर की.

आपको बता दें कि मांजरेकर इस वक्त लिजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे हैं.

जडेजा ने उनकी फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, “अपने प्रिय मित्र संजय मांझरेकर को स्क्रीन पर देख रहा हूं.”

एशिया कप के बाद जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी और फिलहाल वह ठीक होने की प्रक्रिया में हैं.

घुटने की चोट के कारण रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) का हिस्सा भी नहीं थे और न ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज (IND vs SA) का हिस्सा होंगे.

भारतीय टीम से रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति से टीम को बड़ा झटका लगा था, लेकिन अक्षर पटेल (Axar Patel) के प्रदर्शन ने टीम के लिए चीजों को संतुलित रखा है.

Neeraj Chopra ने वडोदरा में किया गरबा डांस, गोल्डन बॉय को साथ देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

SA की गेंदबाजी के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त किए ये Records, इस मामले में मो. रिजवान को भी पछाड़ा

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com