
अभिनेता किच्चा सुदीप (Kichha Sudeep) को राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक खास तोहफा दिया गया है. मशहूर स्टार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और आरआर को धन्यवाद किया. दरअसल आईपीएल 2022 की फाइनलिस्ट टीम ने उन्हें सीजन के ऑरेंज कैप विजेता और टीम के सुपरस्टार जोस बटलर (Jos Buttler) द्वारा साइन किया हुआ बैट भेंट किया है. किच्चा सुदीप ने इस खास तोहफे के लिए बटलर और आरआर (Rajasthan Royals) की टीम का शुक्रिया अदा किया. इसे एक शानदार सरप्राइज बताते हुए उन्होंने इसे "बड़ी खुशी" के साथ प्राप्त किया. वीडियो के साथ उन्होंने ट्वीट किया, "इस प्यारे से सरप्राइज और जेस्चर को बड़ी सी झप्पी. थैंक यू जोस बटलर."
यह भी पढ़ें : "IPL इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा राजस्व कमाता है", बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा
A big hug to this sweet surprise and a sweetest gesture.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) June 9, 2022
Thank you @josbuttler@rajasthanroyals @cariappa14
????????❤️ pic.twitter.com/EyXOqyJQY0
बटलर ने इस सीजन 17 मैचों में 149.05 की औसत से 863 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. उनके इस विस्फोटक फॉर्म के दम पर राजस्थान फाइनल तक का सफर तय कर पाई.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में वो अब सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं, जिन्होंने 2016 के सीजन में 973 रन बनाए थे. बटलर ने डेविड वॉर्नर द्वारा 2016 में बनाए गए 848 रन को पीछे कर दिया. इसी के साथ वो एक आईपीएल सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने.
बटलर ने एक आईपीएल सीजन में चार शतक लगाकर विराट कोहली की बराबरी भी कर ली. कोहली ने ये कारनामा भी 2016 में ही किया था.
हालांकि, अपने दम पर राजस्थान को आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचाने वाले बटलर आखिरी मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके थे और अपनी टीम से मैच हार गई थी. बटलर को प्लेयर ऑफ द सीजन के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें : 'जैसे ही सचिन ने बैट उठाया, मैं जानता वो आउट होगा', Shoaib Akhtar ने बताई 1999 टेस्ट में तेंदुलकर को आउट करने की कहानी
अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने खिताबी मैच में शानदार टीम वर्क दिखा कर ट्रॉफी जीत ली. उनकी जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अहम रोल निभाया.
ये राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ दूसरा आईपीएल फाइनल था. इससे पहले रॉयल्स लीग के पहले सीजन में 2008 में महान शेन वॉर्न की कप्तानी में फाइनल पहुंचे थे और आईपीएल की पहली चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं