
क्रिकेट में ऐसे उदाहरण यदा-कदा ही देखने को मिलते हैं, जो ऐसी मिसाल बन जाते हैं, जो भुलाए नहीं भूलते. कुछ ऐसी ही मिसाल टेस्ट टीम से बाहर चल रहे और देश के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हनुमा विहारी (Hauma Vihara) ने इंदौर में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल (Ranji Trophy Quarterfinal) मुकाबले में पेश की. और जब इस कभी न देखी और सुनी मिसाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पूर्व क्रिकेटरों सहित तमाम प्रशंसकों ने विहारी के साहस को सलाम गिया. जारी मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे और इसमें कप्तान हनुमा विहारी ने पहली पारी में 27 रन बनाए. जवाब में मध्य प्रदेश पहली पारी में 228 रनों पर सिमट गया. आंध्र ने खासी बढ़त ले ली थी, लेकिन दूसरी पारी में कप्तान विहारी की कलाई में चोट लग गयी और वह बैटिंग करने में समर्थ नहीं थे.
WARRIOR VIHARI!
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) February 1, 2023
Broke his wrist and batted left handed with 1 hand! What a true fighter!@Hanumavihari showed the same spirit in Australia and now at the Ranji game. Incredible. #HanumaVihari pic.twitter.com/hMQailJYFi
जब दूसरी पारी में आंध्र के 9 विकेट 76 रन पर ही गिर गए थे, तो चोटिल कप्तान विहारी आखिरी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे. और इसके बाद जो नजारा दिखा, उसके लिए हर कोई उन्हें सलाम करने पर मजबूर हो गया. दरअसल विहारी की कलायी चोटिल थी, तो उन्होंने न केवल लेफ्टी बल्लेबाज बनकर बैटिंग की, बल्कि एक हाथ (जो उनका दायां हाथ रहा) से बल्लेबाजी की.
@Hanumavihari #HanumaVihari #RanjiTrophy2023 pic.twitter.com/O1reQglKMM
— Teja Tanush (@Tejatanush1) February 2, 2023
मानो यही काफी नहीं था. लेफ्टी बल्लेबाज बनकर बैटिंग करते हुए विहारी ने 16 गेंदों पर 15 रन भी बनाए. और इसमें उन्होंने तीन चौके भी जड़े. ऐसे में आप कल्पना कर सकते हैं कि यह किसी दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए कितना ज्यादा मुश्किल रहा होगा. बहरहाल, विहारी के लेफ्टी बनकर बैटिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनके साहस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. कौन जानता है कि अगर आंध्र प्रदेश अगर सीधी जीत दर्ज करता है, तो यही 15 रन जीत का अंतर बन जाएं.
पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने सराहना की है
Had a wrist injury so batted left handed and with one hand.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 1, 2023
Grit of the highest order. Take a bow #HanumaVihari pic.twitter.com/7snxTvfcV9
दिनेश कार्तिक ने इसे अलग स्तर की ही बहादुरी करार दिया है
Hanuma Vihari
— DK (@DineshKarthik) February 1, 2023
Batting LEFT handed and also more importantly just with one hand , the top hand
Bravery to another level 🫡#quarterfinal#RanjiTrophy
दूसरा चौका जड़ा, तो साथियों ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
Reactions as Hanuma Vihari finds his second boundary after coming in. Lalith and Vihari have added 25 runs now for the last wicket.@sportstarweb #RanjiTrophy pic.twitter.com/1egEDsyzve
— Lalith Kalidas (@lal__kal) February 1, 2023
* IND-W vs SA-W: भारत को फाइनल में पांच विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने जीती महिला त्रिकोणीय सीरीज
* होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं