भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रांची में खेले जा रहे पहले टी20 मैच को देखने महेंद्र सिंह धोनी भी पहुंचे. जहां पर उनके साथ पत्नी साक्षी भी नज़र आईं. इसी बीच फैंस जब धोनी की तरफ वेव करते दिखे तो धोनी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी तुरंत हवा में हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया. बता दें कि धोनी रांची के ही रहने वाले हैं, सोशल मीडिया से काफी दूरी बना कर रखते हैं और अपने शहर रांची में ही आलिशान घर में रहते हैं. धोनी के एक ज़बरदस्त फैंन हैं, जिनका नाम रामबाबू है और ये फैंन ऐसे हैं कि ये टीम इंडिया के हर एक मैच देखने पहुंच जाते हैं, चाहे वो दुनिया के किसी भी कोने में हो रहा हो. इनकी खासियत ये है कि इन्होंने अपने पूरे शरीर पर पेंट करवा रखा है और बड़े अक्षरों में DHONI लिखवा रखा है.
यहां देखें वीडियो :
— DHONI GIFS™ (@DhoniGifs) January 27, 2023
धोनी का आना फैंस के लिए खास
झारखंड के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे इस मैच को देखने जब लोकल बॉय धोनी पहुंचे तो फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. धोनी के स्टेडियम में पहुंचने पर फैंस काफी खुश नज़र आए. देखा जाए तो धोनी की फैंन फॉलोविंग किसी से छिपी नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी ने अपनी कप्तानी में 4 बार चैंपियन बनाया है. चेन्नई आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है. धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन अंतर्राष्टीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
सबसे सफलतम कप्तान रहे हैं धोनी
अब धोनी साल 2023 के आईपीएल में हमें खेलते हुए नज़र आएंगे. धोनी को भारत का सबसे सफलतम कप्तान भी कहा जाता है. क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान की कप्तानी में भारत ने तीन विश्व जीते हैं. साल 2007 में टी20 विश्व, 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती है, बता दें कि धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एक मात्र कप्तान हैं.
यह भी पढ़ें:
गांगुली ने विश्व कप के लिए सेलेक्टरों और राहुल द्रविड़ से किया यह खास अनुरोध
' Video: अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल नहीं जीत पाई सानिया मिर्जा, लेकिन विदाई भाषण से जीता सबका दिल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं