विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2023

VIDEO: "एक अपना बुमराह है 1920 से फिट ही नहीं हो रहा", विलियम्सन की फिटनेस प्रगति देख भारतीय कस रहे तंज

कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे, तो कीवी बोर्ड ने कहा था कि वह World Cup 2023 से भी बाहर हो सकते हैं

VIDEO: "एक अपना बुमराह है 1920 से फिट ही नहीं हो रहा", विलियम्सन की फिटनेस प्रगति देख भारतीय कस रहे तंज
कीवी कप्तान केन आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे केन विलियम्सन
तब विश्व कप से बाहर होने की आशंका जतायी थी कीवी बोर्ड ने
अब चोट की रिकवरी से फैंस हुए हैरान
नई दिल्ली:

आईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) भारत में साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 से पहले समय रहते चोट से उबर सकते हैं. आईपीएल में पहला मैच खेलने के बाद विलियम्सन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह कहा था कि केन विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन कीवी कप्तान की प्रगति बहुत ही तेज और चौंकाने वाली रही है. हाल ही में विलियमसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वह फिटनेस पर काम कर रहे हैं और पैर की एक्सरसाइज कर रहे हैं.

\वीडियो में विलियसन ने कहा कि मैं इस समय अपनी प्रगति को हफ्ते-दर-हफ्ते देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि चोट में काफी सुधार है, लेकिन मैं सही होने को लेकर कोई टाइम-लाइन तय नहीं कर सकता. मुझे पहले कभी ऐसी चोट नहीं लगी. मुझे फिजियो के साथ और जिम में व्यायाम करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं नेट प्रैक्टिस पर लौटने को बहुत ही बेकरार हूं. बहरहाल, कीवी कप्तान का यह वीडियो सामने आया, तो भारतीय फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पहले खबर तो कुछ ऐसी ही आयी थी

इस फैन को भरोसा ही नहीं हो रहा

कीवी कप्तान से फैंस डरे भी हुए हैं

बुमराह 1920 से फिट होने का नाम नहीं ले रहे..बढ़िया है !

फैंस उन्हें खेलते देखने को भी बेताब हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com