
आईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) भारत में साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 से पहले समय रहते चोट से उबर सकते हैं. आईपीएल में पहला मैच खेलने के बाद विलियम्सन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर यह कहा था कि केन विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं, लेकिन कीवी कप्तान की प्रगति बहुत ही तेज और चौंकाने वाली रही है. हाल ही में विलियमसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वह फिटनेस पर काम कर रहे हैं और पैर की एक्सरसाइज कर रहे हैं.
"To have a focus and see some of those steps and tick some of those off keeps you quite motivated"
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 26, 2023
Hear from Kane Williamson about his rehabilitation progress since injuring his knee in March. pic.twitter.com/le1mjneu2h
\वीडियो में विलियसन ने कहा कि मैं इस समय अपनी प्रगति को हफ्ते-दर-हफ्ते देख रहा हूं. उन्होंने कहा कि चोट में काफी सुधार है, लेकिन मैं सही होने को लेकर कोई टाइम-लाइन तय नहीं कर सकता. मुझे पहले कभी ऐसी चोट नहीं लगी. मुझे फिजियो के साथ और जिम में व्यायाम करके बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं नेट प्रैक्टिस पर लौटने को बहुत ही बेकरार हूं. बहरहाल, कीवी कप्तान का यह वीडियो सामने आया, तो भारतीय फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पहले खबर तो कुछ ऐसी ही आयी थी
Wasn't there a news that he is out of the World Cup?
— Shantanu (@Shantanu630) June 26, 2023
इस फैन को भरोसा ही नहीं हो रहा
Itni jaldi kese theek ho gya
— supremo. ` (@hyperkohli) June 26, 2023
कीवी कप्तान से फैंस डरे भी हुए हैं
ek world cup toh jeetne de bhai
— rishiism (@rishiism_) June 26, 2023
बुमराह 1920 से फिट होने का नाम नहीं ले रहे..बढ़िया है !
There is our Indian bowler bumrah who is not recovering since 1920
— Sammie Sam (@NautiiBoy) June 26, 2023
फैंस उन्हें खेलते देखने को भी बेताब हैं
I wish to see him play
— (@HustlerAkshat) June 26, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं