विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2019

Ranji Trophy Final: आदित्‍य सरवटे का 'छक्‍का', सौराष्‍ट्र को हराकर विदर्भ बना लगातार दूसरी बार चैंपियन

Ranji Trophy Final: आदित्‍य सरवटे का 'छक्‍का', सौराष्‍ट्र को हराकर विदर्भ बना लगातार दूसरी बार चैंपियन
दूसरी पारी में विदर्भ के आदित्‍य सरवटे ने छह और अक्षय बाखरे ने तीन विकेट लिए (फाइल फोटो)
नागपुर:

शानदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चैंपियन बन गया है. टीम ने यहां खेले गए फाइनलमें सौराष्‍ट्र (Vidarbha vs Saurashtra)को 78 रन से पराजित किया. मैच में जीत के लिए सौराष्‍ट्र के सामने 206 रन का लक्ष्‍य था लेकिन पूरी टीम 58.4  ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई. स्पिन गेंदबाज आदित्‍य सरवटे (Aditya Sarwate)विदर्भ की इस जीत के हीरो साबित हुए, उन्‍होंने दूसरी पारी में 6  विकेट लिए. मैच में उन्‍होंने कुल 11 विकेट हासिल करने के अलावा दूसरी पारी में 49 रन की पारी भी खेली. मैच में विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्‍ट्र की पहली पारी 307 रन पर समाप्‍त हुई थी. दूसरी पारी में विदर्भ की टीम 200 रन बनाकर आउट हो गई थी. जीत के लिए सौराष्‍ट्र के पास 206 रन बनाने का लक्ष्‍य था लेकिन टीम 127 रन पर ही ढेर हो गई.

Ranji Trophy: उमेश यादव ने दिखाई चमक, केरल को हराकर विदर्भ फाइनल में पहुंचा

सौराष्‍ट्र को मैच में अपने स्‍टार बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने काफी उम्‍मीदें थीं लेकिन वे दोनों पारियों में नाकाम रहे. पुजारा पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे.

Ranji Trophy: बिहार के आशुतोष अमन ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का 44 साल पुराना रिकॉर्ड

मैच के चौथे दिन ही सौराष्‍ट्र की टीम ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. जयदेव उनादकट की सौराष्‍ट्र टीम ने पांचवें दिन आज 58 रन के स्‍कोर से आगे खेलना शुरू किया. चौथे दिन के नाबाद बल्‍लेबाज विश्‍वराज जडेजा और कमलेश मकवाना ने स्‍कोर 86 रन तक पहुंचाया लेकिन इस स्‍कोर पर मकवाना (14) को सरवटे ने बोल्‍ड कर दिया. इसके बाद टीम लगातार विकेट गंवाती रही और 58.4ओवर में 127 रन बनाकर ढेर हो गई. विश्‍वराज जडेजा ने 137 गेंदों का सामना कर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए. वे भी सरवटे की गेंद पर आउट हुए. विदर्भ (Vidarbha)के लिए आदित्‍य सरवटे (Aditya Sarwate) ने 59 रन देकर सर्वाधिक छह विकेट लिए. अक्षय वाखरे को तीन विकेट हासिल हुए.

वीडियो: गावस्‍कर ने कुलदीप-चहल को बताया निडर बॉलर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
Ranji Trophy Final: आदित्‍य सरवटे का 'छक्‍का', सौराष्‍ट्र को हराकर विदर्भ बना लगातार दूसरी बार चैंपियन
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com