विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

नेपाल के खिलाड़ियों को फिरकी के गुर सिखाएंगे पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू

नेपाल के खिलाड़ियों को फिरकी के गुर सिखाएंगे पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू
नेपाल के क्रिकेट खिलाड़ियों की फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू धर्मशाला में चल रहे 15 दिवसीय शिविर में भूकंप प्रभावित नेपाल के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं। एशियाई क्रिकेट परिषद के विकास अधिकारी के रूप में राजू इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात और थाइलैंड टीम के साथ अपने अनुभव बांट चुके हैं।

नेपाल के मुख्य कोच और पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी पुबुदु दस्सानायके ने बताया 'हमें बताया गया है कि वेंकटपति राजू 11 जून को धर्मशाला आ रहे हैं और एक हफ्ते खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे। वह हमारे स्पिनरों के साथ काम करेंगे और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उनके योगदान से हमें मदद मिलेगी। हमने सुना है कि राजस्थान रॉयल्स के कोच मोंटी देसाई भी आने वाले दिनों में हमसे जुड़ेंगे। बीसीसीआई ने कहा है कि हमें अन्य विशेषज्ञों की तरफ से मदद उपलब्ध कराई जाएगी।'

मुख्य कोच ने कहा 'स्पिनर हमारी ताकत हैं। हमारे पास बसंत रेगमी और शक्ति गाउचन के रूप में दो स्तरीय बायें हाथ के स्पिनर और दो ऑफ स्पिनर हैं। इसलिए राजू उन्हें ब्रिटेन की परिस्थितियों में ढलने के बारे में बताएंगे। बीसीसीआई ने जो हमें दिया है, उसको लेकर हम बहुत खुश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल क्रिकेट, नेपाल क्रिकेट टीम, वेंकटपति राजू, धर्मशाला में क्रिकेट शिविर, Nepal Cricket, Nepal Cricket Team, Venkatpathi Raju, Cricket Camp In Dharmshala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com