विज्ञापन

Vaibhav Suryavanshi: 'सर, आज मारूंगा'.. वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड शतक लगाने से पहले ही कर दी थी धुआंधार पारी की भविष्यवाणी

Vaibhav Suryavanshi in IPL:  वैभव ने मैच में 38 गेंद का सामना किया और 101 रन की पारी खेली. अपनी पारी में वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाने का कमाल किया. वैभव की आतिशी पारी ने फैन्स और क्रिकेट के दिग्गजों का दिल जीत लिया.

Vaibhav Suryavanshi: 'सर, आज मारूंगा'.. वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड शतक लगाने से पहले ही कर दी थी धुआंधार पारी की भविष्यवाणी
Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025:

Vaibhav Suryavanshi record in IPL:  वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल (Vaibhav Suryavanshi in IPL) में इतिहास रच दिया. सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास (Vaibhav Suryavanshi) में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वैभव ने गुजरात के खिलाफ केवल 35 गेंद पर शतक लगाया और वो आईपीएल इतिहास (Vaibhav Suryavanshi in IPL) में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि वैभव ने मैच में 38 गेंद का सामना किया और 101 रन की पारी खेली. अपनी पारी में वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाने का कमाल किया. वैभव की आतिशी पारी ने फैन्स और क्रिकेट के दिग्गजों का दिल जीत लिया. बता दें कि वैभव ने अपनी इस आतिशी पारी को लेकर भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने वैभव के रिकॉर्ड शतक पर खुलासा किया है. 

कोच मनीष ओझा ने बताया है कि "28 अप्रैल की सुबह वैभव ने मुझे कॉल किया था और अपने फुटवर्क और टेक्निक को लेकर बदलाव करने को लेकर मुझसे सलाह मांगी थी'. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच मनीष ओझा से वैभव सूर्यवंशी ने कहा, "सर, आज मैं मारूंगा  इस पर कोच ओझा ने कहा था, "मारना, पर विकेट मत देना, इत्मिनान से खेलना, यशस्वी से बात करते रहना. "

Latest and Breaking News on NDTV

कोच ओझा ने वैभव को लेकर  कहा, " मैच की सुबर वह बोला था मारूंगा. लेकिन पता नहीं था ऐसा मारेगा. मुझे पहले से ही अंदाज़ा था कि कुछ बड़ा होने वाला है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना बड़ा होगा. वह भगवान द्वारा दिया गया एक क्रिकेटर है. वह अभी बच्चा है - सिर्फ़ 14 साल का. भगवान ने उसे अपार प्रतिभा से नवाज़ा है.  मैं भगवान का बहुत शुक्रगुज़ार हूं कि मैं उसके करियर में कुछ भूमिका निभा सका.'

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ़ सिर्फ़ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसके बाद एक दिल को छू लेने वाला पल आया - भारत के पूर्व कोच, चोटिल राहुल द्रविड़ अपनी व्हीलचेयर से उठे और जश्न मनाने लगे, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. द्रविड़ ने युवा सलामी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए ऐतिहासिक पल का भरपूर आनंद लेते हुए, बेपनाह खुशी मनाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: