The Ashes, 2023: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) 72 रन बनाकर क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की गेंद पर LBW आउट हुए. वोक्स ने ख्वाजा से पहले डेविड वॉर्नर को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. बता दें कि सीरीज को बचाए रखने के लिए हर हाल में इंग्लैंड को यह टेस्ट मैच जीतना है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन पहले सत्र के दौरान क्रिस वोक्स ने पहले डेविड वॉर्नर को फिर उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने 384 रनों टारगेट दिया है. ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 141 रन पर गिर गए थे.
And now Australia lose a review. Khawaja gone for 72 #Ashes pic.twitter.com/4dXJVmjXMK
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 31, 2023
इस खास रिकॉर्ड से 4 रन से चूके ख्वाजा
उस्मान ख्वाजा एक खास रिकॉर्ड बनाने से केवल 4 रन से चूक गए. दरअसल, इस एशेज सीरीज में ख्वाजा ने 496 रन बनाए हैं. यदि ख्वाजा 4 रन और बना पाते तो वो एशेज सीरीज में 500 रन बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाते हैं. बता दें कि 75 साल पहले सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) ने साल 1948 में इंग्लैंड दौरे 39 साल की उम्र में 508 रन बनाए थे. वहीं, इस समय उस्मान ख्वाजा की उम्र 36 साल है.
Plumb.
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
How good is Chris Woakes? 🔥 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/9OeLz84ud7
उस्मान और वॉर्नर ने पहले विकेट केलिए की 140 रनों की साझेदारी
उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर 60 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर द्वारा लपके गए तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने 145 गेंद पर 72 रन की पारी खेली.
--- ये भी पढ़ें ---
* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं