
Usman Khawaja Clean Bowled by Jasprit Bumrah: बारिश के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन बुधवार को पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकी. गाबा पर भारत की पहली पारी 260 रन पर खत्म होने के साथ ही खराब मौसम की चेतावनी डिजिटल स्कोरबोर्ड पर दिखाई गई और आस्ट्रेलिया के पास 185 रन की बढत थी . आकाश दीप (31) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो ट्रेविस हेड का शिकार हुए . उन्होंने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) के साथ आखिरी विकेट के लिये 47 रन जोड़े . दोनों ने चौथे दिन भारत को फॉलोआन से बचाया था.
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया, पारी की शुरुआत में ही तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने 8 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड कर दिया.
WHAT A BALL FROM BUMRAH 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 18, 2024
- A Ripper from the GOAT..!!!! pic.twitter.com/fi7ammIpQi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं