विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2024

USA vs PAK: "समझ में नहीं आई सुपर ओवर की यह बड़ी गलती", युवराज सिंह ने उठाई पाकिस्तान प्रबंधन पर उंगली

United States vs Pakistan: टीम की हैरानी भरी हार के बाद युवराज ने जो प्वाइंट पकड़ा है, वह सिर्फ युवी ने ही पकड़ा है

USA vs PAK: "समझ में नहीं आई सुपर ओवर की यह बड़ी गलती", युवराज सिंह ने उठाई पाकिस्तान प्रबंधन पर उंगली
नई दिल्ली:

Yuvraj points out pakistan blunder in super over: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वीरवार को अमेरिका के हाथों मिली पाकिस्तान की बहुत ही  स्तब्धकारी हार के बाद दुनिया भर के दिग्गजों की प्रतिक्रिया का आना जारी है. और अगले कुछ दिन ही नहीं, आने वाले बहुत ही लंबे समय तक रह-रहकर यह हार सतह पर आती रहेगी. इसका जिक्र होता रहेगा. अब भारत के पूर्व दिग्गज और मेगा इवेंट में एक ओवर में छह छक्के लगानने वाले युवराज सिंह ने पाकिस्तान की सुपर ओवर की रणनीति पर उंगली उठाई है. 

USA vs PAK: "अब बस यही मीम बाकी रह गया है", गुस्साए पाकिस्तान फैंस के मीम्स की आई बाढ़, भारतीय ले रहे जमकर मजे

युवराज ने X पर किए पोस्ट में रणनीति पर उंगली उठाते हुए कहा कि फखर जमान को लेफ्टी पेसर के खिलाफ स्ट्राइक लेनी चाहिए थी. युवी ने दबाव के पलों में अमेरिकी टीम द्वारा लिए गए फैसलों की प्रशंसा करेत हुए कहा कि आगे आने वाले मैचों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए खासी मुश्किल हो सकती है. 

युवी बोले कि मुझे समझ में नहीं आता कि फखर जमां ने लेफ्टी पेसर के खिलाफ स्ट्राइक क्यों नहीं ली. लेफ्टी बल्लेबाज के लिए समान कोण से आ एंगल के खिलाफ हिट करना आसान होता है. बहरहाल, इसके बावजूद यूएस टीम को श्रेय देना होगा, जिसने दबाव के पलों में बढ़िया फैसले लिए. उनके कप्तान मोनार्क पटेल की तारीफ बनती है. वैसे युवराज की बात में खासा दम है और यह हैरान करने वाला है कि डगआउट में गैरी कर्स्टन जैसे दिग्गज के मेन्टॉर होने के बावजूद पाकिस्तान यह गलती कर गया. 

पूर्व आतिशी बल्लेबाज ने कहा कि यहां से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लगभग करा यो मरो जैसा मैच खेलना है. और निश्चित तौर पर उन्हें खेल के तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर करना होगा. और मेगा इवेंट में भारत की शानदार शुरुआत को देखते हुए यह पाकिस्तान के लिए बहुत ही मुश्किल होगा. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com