
जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वीरवार को पाकिस्तान की क्रिकेट के नवजात अमेरिका के हाथों हार केबाद जहां पूरा पाकिस्तान गम में डूब गया है, तो भारतीय फैंस मस्त हैं, तो अफगानी भी इस बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं. इस मैच के परिणाम के बाद एकदम से ही मानो टूर्नामेंट में रोमांच एक अलग ही स्तर पर पहुंच गया. आम से लेकर खास तक पाकिस्तान की अमेरिका के हाथों मिली हार की चर्चा कर रहे हैं. वीरवार रात खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन अमेरिका मैच को न केवल टाई कराने में सफल रही, बल्कि उसने सुपर ओवर में मैच जीतकर क्रिकेट जगत तो दांत तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.
And Pakistan left the traffic light on green, letting Patel and the red, white and blue zip right past them!
— anand mahindra (@anandmahindra) June 6, 2024
I stayed up to get some mild entertainment and what I got was a slice of history… https://t.co/i3Ma7Mz67T
मैच के बाद प्रसिद्ध उद्योगित और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र ने अमेरिकी कप्तन मोनाक पटेल और टीम की अपने ही चिर-परिचित अंदाज में तारीफ की. महिंद्रा ने X पोस्ट करते हए लिखा, "मैं कुछ हल्का मनोरंजन हासिल करने के लिए रात तक जगा रहा, लेकिन आखिर में मैं एक इतिहास का हिस्सा बना."
वास्तव में अमेरिका का सुपर ओवर में 18 रन बनाना भी बड़ी बात रही कि मोहम्द आमिर जैसे अनुभवी गेंदबाज के सामसे उसके बल्लेबाजों ने 18 रन कूट दिए, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो उसके लिए आमिर ही बड़ी वजह बन गए जिन्होंने आखिरी ओवरों में तीन वाइड गेंद फेंकी. और इन 18 में से 8 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए, जो पाकिस्तान को बहुत ही ज्यादा मंहगे पड़े. और इसका असर यह हुआ कि आनंद महिंद्रा ही नहीं, जो भी शख्स आधी रात को भारत में मैच देख रहा था, वह इतिहास बनने का प्रत्यक्ष गवाह बना.
फैंस महिंद्रा के ट्वीट पर अमेरिका टीम की जमकर तारीफ कर रहें. और आखिर करें भी क्यों न. यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है
Moment of the day pic.twitter.com/OgXWiPykgJ
— Gully Cricketer (@GullyCricket_er) June 6, 2024
जब हार आती है, तो फैंस को अच्छे से अच्छे तरीके में भी खोट दिखाई पड़ने लगगता है. ये मान रहे हैं कि इतिहास रचे जाने में भी यह ट्रेनिंग दोषी है
No wonder who trained thempic.twitter.com/wtP4QwrTY6
— Next level Max (@NextLvLMaxi) June 6, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं