विज्ञापन
This Article is From May 02, 2013

जीत की लय कायम रखना चाहेंगे : उन्मुक्त चंद

जीत की लय कायम रखना चाहेंगे : उन्मुक्त चंद
रायपुर: लगातार दो जीत से उत्साहित दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का मानना है कि उनकी टीम को यह लय बरकरार रखनी होगी। उन्मुक्त ने कहा, टी-20 मैचों में टीम की लय सबसे अहम होती है। शुरुआती मैचों में हम वह लय हासिल नहीं कर सके, लेकिन लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद हम जीत की राह पर लौट आए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कई मौकों पर टीम बदकिस्मत रही और करीबी मुकाबले हार गई। उन्होंने कहा, हमारा आत्मविश्वास शुरू ही से बढ़ा हुआ था, लेकिन हम अच्छी फिनिशिंग नहीं दे पाए और कुछ करीबी मुकाबले हार गए। रायपुर हमारे लिए अच्छा रहा है और हम इस लय को आगे भी कायम रखेंगे।

उन्मुक्त ने बुधवार को डेविड वार्नर के साथ 95 रन की उपयोगी साझेदारी की। उन्होंने कहा, मैं अंत तक वार्नर के साथ टिके रहना चाहता था। हमारी रणनीति स्ट्राइक रोटेट करते रहने की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उन्मुक्त चंद, दिल्ली डेयरडेविल्स, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, Unmukt Chand, Delhi Daredevils, IPL
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com