विज्ञापन
4 months ago

USA vs WI T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 46वां मुकाबला 22 जून को यूनाइटेड स्टेट्स और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज 10.5 ओवर में 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. यूएसए के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. वहीं यूएसए की टीम के उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 'सुपर 8' में उसे लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. (SCORECARD)

बता दें टूर्नामेंट में यूएसए की तरफ कई कई भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी शिरकत हैं. इसके अलावा अन्य देशों के स्टार भी इस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, इसके बावजूद टीम को नाकामयाब हाथ लगी है. टूर्नामेंट में यूएसए का भी एक मुकाबला शेष बचा हुआ है, लेकिन अब बेहद कम उम्मीद है कि वह 'सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी. 

वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मिली जीत 

यूएसए की तरफ से दिए गए 129 रनों के लक्ष्य को मेजबान देश वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवरों में महज 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए शाई होप प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने महज 39 गेंदों का सामना करते हुए 210.26 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 8 बेहतरीन छक्के निकले. 

होप के अलावा कैरेबियन टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन का योगदान दिया. इस बीच उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पारी का आगाज करते हुए जॉनसन चार्ल्स 13 गेंद में 15 रन बनाने में कामयाब रहे.

हरमीत सिंह को मिली 1 सफलता 

लक्ष्य का बचाव करते हुए अमेरिका की तरफ से आज एक मात्र सफल गेंदबाज हरमीत सिंह रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 18 रन खर्च कर 1 सफलता प्राप्त की.

128 रन बनाने में कामयाब हुई थी यूएसए 

इससे पहले बारबाडोस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 128 रन बनाने में कामयाब हुई थी. मैच के दौरान यूएसए के बल्लेबाज कैरेबियन गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझते हुए नजर आए. टीम के लिए कुछ देर तक एंड्रीज गौस ही विपक्षी बल्लेबाजों का सामना करने में कामयाब रहे. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 29 रन का योगदान दिया.

रसेल और चेस ने बरपाया कहर 

गेंदबाजी में भी वेस्टइंडीज की तरफ से आज आंद्रे रसेल और रोस्टन चेस का जलवा रहा. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 3-3 सफलता प्राप्त की. इनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 और गुडाकेश मोटी ने 1 विकेट चटकाए.

आज के मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

यूनाइटेड स्टेट्स (प्लेइंग इलेवन): स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्टुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, ओबेद मैककॉय 

T20 World Cup 2024 : United States vs West Indies Straight From Kensington Oval, Bridgetown, Barbados

USA vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मिली जीत

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 46वां मुकाबला 22 जून को यूनाइटेड स्टेट्स और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज 10.5 ओवर में 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. यूएसए के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. वहीं यूएसए की टीम के उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 'सुपर 8' में उसे लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

USA vs WI: वेस्टइंडीज की धमाकेदार जीत

वेस्टइंडीज ने अमेरिका पर 9 विकेट से धमाकेदीर जीत हासिल कर ली है. 

USA vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे

वेस्टइंडीज के 100 रन पूरे हो गए हैं. शाई होप ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. वेस्टइंडीज अब जीत के करीब है. 

वेस्टइंडीज 110/1 (10 ओवर)

USA vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज जीत की ओर बढ़ रही है

वेस्टइंडीज के केवल एक विकेट गिरे हैं और टीम जीत की ओर बढ़ रही है. क्रीज पर होप और पूरन मौजूद हैं, 

वेस्टइंडीज 85/1 (8.4 ओवर)

USA vs WI LIVE Score: हरमीत सिंह के शिकार बने जॉनसन चार्ल्स, वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका जॉनसन चार्ल्स के रूप में लगा है. चार्ल्स पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में 2 चौके की मदद से 15 रन बनाकर हरमीत सिंह का शिकार बने हैं. 

USA vs WI LIVE Score: शाई होप ने जड़ा टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: बारबाडोस में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शाई होप ने अपने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह अपनी टीम के लिए 27 गेंद में 182.14 की स्ट्राइक रेट से 51 बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले हैं.

USA vs WI LIVE Score: बड़े जीत की तरफ बढ़ रही है वेस्टइंडीज, शाई होप का धमाका जारी

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने पहले पॉवरप्ले में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाए हैं. टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स 13 गेंद में 15 और शाई होप 23 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को आखिरी के 14 ओवरों (84 गेंद) में जीत के लिए 71 रन की दरकार है.

USA vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज ने 5 ओवर में ठोक दिए 42 रन

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने शुरुआती 5 ओवरों में ही 42 रन ठोक दिए हैं. टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स 11 गेंद में 10 और शाई होप 19 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

USA vs WI LIVE Score: विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं शाई होप

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: पारी का आगाज करते हुए शाई होप अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने 11 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 18 रन ठोक दिया है. टीम का स्कोर 3 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 23 रन है.

USA vs WI LIVE Score: वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स की तरफ से मिले 129 रन के लक्ष्य ला पीछा करने के लिए वेस्टइंडीज की तरफ से मैदान में जॉनसन चार्ल्स के साथ शाई होप आए हैं.

USA vs WI LIVE Score: रसेल और चेस का कहर, 128 रन पर ढेर हो गई यूएसए

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: सौरभ नेत्रवलकर (0) के आउट ही यूनाइटेड स्टेट्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 128 रु पर ढेर हो गई है. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए एंड्रीज गौस  सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 16 गेंदों का सामना किया है. इस बीच 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब रहे. विपक्षी टीम के लिए इस मुकाबले में आंद्रे रसेल और रोस्टन चेस ने क्रमशः 3-3 सफलता प्राप्त की.

USA vs WI LIVE Score: यूएसए को लगा 9वां झटका, नोस्टुश केंजीगे आउट

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स की टीम को 9वां झटका भी लग चुका है. 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नोस्टुश केंजीगे 3 गेंद में 1 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने हैं. टीम का स्कोर 18.5 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन है.

USA vs WI LIVE Score: आंद्रे रसेल के शिकार बने शैडली वैन शल्कविक

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूएसए को 8वां झटका शैडली वैन शल्कविक के रूप में लगा है. शल्कविक टीम के लिए 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें आंद्रे रसेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

USA vs WI LIVE Score: मिलिंद कुमार हुए रन आउट, यूएसए को लगा 7वां झटका

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024:  यूएसए की टीम को 7वां झटका मिलिंद कुमार के रूप में लगा है. कुमार 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद में 1 चौका की मदद से 19 रन बनाकर रन आउट हुए हैं.

USA vs WI LIVE Score: यूएसए के मेन बल्लेबाज ढेर, पुछल्ले बैटर लड़ रहे हैं जंग

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: बारबाडोस में कैरेबियन गेंदबाजों ने यूनाइटेड स्टेट्स की पूरी बल्लेबाजी क्रम पर तहस नहस कर दिया है. यूएसए की बल्लेबाजी पारी के 17 ओवर समाप्त हो गए हैं. टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन है. पुछल्ले बल्लेबाज स्कोर को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं.

USA vs WI LIVE Score: यूनाइटेड स्टेट्स के 100 रन हुए पूरे

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स की टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं. हालांकि, इस आंकड़े तक उसे पहुंचने के लिए 15.3 ओवरों का सामना करना पड़ा है. इस बीच उसे 6 बे झटके भी लगे हैं.

USA vs WI LIVE Score: चेस ने हरमीत सिंह को किया 'गोल्डन डक'

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: कोरी एंडरसन के झटके से अभी यूनाइटेड स्टेट्स की टीम उबर भी नहीं पाई थी कि उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है. 7वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए हरमीत सिंह 'गोल्डन डक' हो गए हैं. चेस ने उन्हें अपनी तीसरी सफलता के रूप में आउट किया है.

USA vs WI LIVE Score: रोस्टन चेस के दूसरे शिकार बने कोरी एंडरसन

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स की टीम को 5वां झटका कोरी एंडरसन के रूप में लगा है. एंडरसन 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद में 7 रन बनाकर रोस्टन चेस के दूसरे शिकार बने हैं.

USA vs WI LIVE Score: एंडरसन और मिलिंद ले रहे हैं कैरेबियन गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: कोरी एंडरसन और मिलिंद कुमार क्रीज पर मौजूद हैं और यूनाइटेड स्टेट्स की पारी को संवारने में जुटे हुए हैं. एंडरसन ने अबतक 13 गेंदों का सामना किया है. इस बीच उनके बल्ले से 7 रन निकले हैं. वहीं कुमार ने 13 गेंदों में 13 रन का योगदान दिया है. टीम का स्कोर 13 ओवरों की समाप्ति के बाद 88 रन है.

USA vs WI LIVE Score: शुरुआती 10 ओवरों में यूएसए ने बनाए 69/4 रन

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024:  बारबाडोस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स की शुरुआत बेहद खराब हुई है. टीम ने शुरुआती शुरुआती 10 ओवरों में यूएसए ने बनाए 69/4 रन 10 ओवरों में ही अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. मौजूदा समय में कैप्टन आरोन जोन्स कोरी एंडरसन (02) और मिलिंद कुमार (02) क्रीज पर मौजूद हैं और पारी को संवारने में जुटे हुए हैं.

USA vs WI LIVE Score: रोस्टन चेस ने कैप्टन आरोन जोन्स को किया बोल्ड

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स की टीम को चौथा झटका कैप्टन आरोन जोन्स के रूप में लगा है. जोन्स टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंद में 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाकर रोस्टन चेस का शिकार बने हैं. चेस ने उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

USA vs WI LIVE Score: इन्फॉर्म बल्लेबाज एंड्रीज गौस आउट

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स की टीम को तीसरा झटका जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीज गौस के रूप में लगा है. गौस पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब रहे. 

USA vs WI LIVE Score: यूनाइटेड स्टेट्स को लगा दूसरा झटका, नितीश कुमार आउट

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: यूनाइटेड स्टेट्स को दूसरा झटका नितीश कुमार एक रूप में लगा है. कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 2 चौके की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब रहे.

USA vs WI LIVE Score: यूएसए को पहले ही पॉवरप्ले में लगा बड़ा झटका

USA vs WI LIVE Score, T20 World Cup 2024: बारबाडोस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. टीम ने पहले पॉवरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं. आउट होने वाले खिलाड़ी स्टीवन टेलर हैं. टेलर 7 गेंद में महज 2 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में एंड्रीज गूस (25) और नितीश कुमार (20) क्रीज पर जमे हुए हैं.

USA vs WI LIVE Score: मैच सुबह 6 बजे होगा शुरू

इस अहम मुकाबले की शुरुआत सुबह 6 बजे होगी...टॉस 5:30 बजे होगा...स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का प्रसारण होगा...

USA vs WI LIVE: दोनों को मिली थी हार

वेस्टइंडीज और अमेरिका को सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था...अमेरिका को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन से हार मिली थी....जबकि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था...ऐसे में दोनों की नजरें सुपर-8 में पहली जीत दर्ज करने की होगी...

United States vs West Indies LIVE:

ऐसी हैं दोनों टीमें: 


अमेरिका टीम: स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, शायन जहांगीर, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर, मोनांक पटेल, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, शैडली वैन शल्कविक


वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शाई होप, शिम्रोन हेटमायर, ओबेद मैककॉय, शमर जोसेफ.

USA vs WI: स्वागत है एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...वेस्टइंडीज के सामने अमेरिका है....आज जो टीम हारेगी वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी...ऐसे में यह वर्जुअल एलिमिनेटर है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Previous Article
Report: राजस्थान के टॉप 3 खिलाड़ी हुए पक्के, संजू सैमसन सहित तीनों को मिलेगी इतनी सालाना फीस
USA vs WI, T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान के धुरंधर भी अमेरिका को नहीं दिला सके 'सेमी फाइनल का टिकट'! टूटा सपना
Virat Kohli: Virat Kohli Fourt Indian to 9000 Test Runs, Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sunil Gavaskar Top the List
Next Article
Virat Kohli: शतक से चूके विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com