
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हर्ष त्यागी की घातक गेंदबाजी (छह विकेट) की बदौलत भारत ने श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 144 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में हर्ष त्यागी की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका टीम बिखरकर रह गई और महज 160 रन पर ढेर हो गई. भारतीय टीम छठी बार एशिया कप चैंपियन बनी है.
All over! INDIA U19 clinch the #AsiaCup with a dominating 144 runs win over Sri Lanka U19 in the final. India remained unbeaten in the tournament.
— BCCI (@BCCI) October 7, 2018
IND 303/3 in 50 overs
SL 160 all out in 38.4 overs pic.twitter.com/dizJDno2y9
IND vs WI: कुलदीप यादव ने बताया पहली बार मिले पांच विकेट के पीछे का राज़
गौरतलब है कि एक हफ्त्ते पहले सीनियर भारतीय टीम दुबई में हुए फाइनल में बांग्लादेश को हराकर महाद्वीपीय चैम्पियन बनी थी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 304 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 38.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया. मैन ऑफ द मैच हर्ष त्यागी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 6 विकेट लिए. सिद्धार्थ देसाई को दो और मोहित जांगड़ा को एक विकेट मिला. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल (85) और अनुज रावत (57) ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने 25.1 ओवर में 121 रन की साझेदारी की. मैन ऑफ द सीरीज यशस्वी ने 113 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया, उन्होंने दूसरे विकेट के लिए देवदत्त पद्दीक्कल (31) के साथ 59 रन जोड़े. कप्तान सिमरन सिंह (नाबाद 65) और आयुष बदोनी (नाबाद 52 रन) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. दोनों ने अंतिम 9 ओवरों में नाबाद 100 रन की साझेदारी की. सिमरन ने 37 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 65 रन जबकि आयुष बदोनी ने 28 गेंद में दो चौके और पांच छक्के के साथ नाबाद 52 रन बनाए.
वीडियो: अंडर-19 वर्ल्डकप में चैंपियन बनी भारतीय टीम स्वदेश लौटी
जवाब में बड़े लक्ष्य के दबाव और हर्ष त्यागी की फिरकी के आगे श्रीलंका की बल्लेबाजी बिखरकर रह गई. सलामी बल्लेबाज निशान मधुश्का फर्नांडो (49), पासिंधू सूरियाबंडारा (31) और नावोद परनाविताना (48) के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. (इनपुट: एजेंसी)