विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2012

अंपायरों की गलती से आईपीएल मैच में ड्रामा

अंपायरों की गलती से आईपीएल मैच में ड्रामा
विशाखापत्तनम: डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सोमवार को उस समय विवाद हो गया जब मैदानी अंपायरों ने गलती करते हुए घरेलू टीम के बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया। मुंबई के कप्तान हरभजन ने बल्लेबाज को नाट आउट देने पर अंपायरों से तीखी बहस की।

यह घटना डेक्कन की पारी के 13वें में हुई जब कप्तान कुमार संगकारा को मुनाफ पटेल ने बोल्ड कर दिया लेकिन अंपायर इसे देख नहीं पाए और उन्होंने बल्लेबाजी को नाट आउट दिया लेकिन बाद में तीसरे अंपायर से सलाह करने फैसला बदल किया।

मुनाफ की ओवर की तीसरी गेंद संगकारा के बल्ले का किनारा लेकर आफ स्टंप से टकराई और बेल्स उठ गए लेकिन इसके तुरंत बाद गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के पैड से टकराकर दोबारा विकेट में समा गई।

मैदानी अंपायरों को लगा कि गेंद कार्तिक के पैड से टकराकर विकेट पर लगी है और उन्होंने संगकारा को नाट आउट दे दिया लेकिन मुनाफ और हरभजन के विरोध करने पर उन्होंने तीसरे अंपायर से सलाह ली और संगकारा को आउट करार दिया। संगकारा ने 19 गेंद की अपनी पारी में एक चौके की मदद से 14 रन बनाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Umpires Creates Drama, IPL Pitch, आईपीएल पिच पर ड्रामा, अंपायरों का गलत निर्णय, IPL, IPL-5, आईपीएल, आईपीएल-5, इंडियन प्रीमियर लीग, Indian Premier League, IPL Cricket, आईपीएल क्रिकेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com