विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2023

Team India: उमेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, अब इस नई टीम के लिए विदेशी मैदान पर मचाएंगे गदर

Umesh Yadav: उमेश यादव ने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं.

Team India: उमेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, अब इस नई टीम के लिए विदेशी मैदान पर मचाएंगे गदर
Umesh Yadav

Umesh Yadav Play in County Cricket: टीम इंडियी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2023 चैम्पियनशिप के बचे हुए सत्र के लिए डिविजन वन इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स से करार किया है. अब सत्र में तीन मैच बचे हैं जिसमें वह न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल की जगह लेंगे जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के सिमोन हार्मर के बाद इस सत्र में टीम से जुड़ने वाले दूसरे सक्रिय विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं. उमेश का यह दूसरा काउंटी सत्र होगा. वह पिछले सत्र में डिविजन टू में मिडिलसेक्स के लिए खेले थे जिसमें उन्होंने चार विकेट झटके थे लेकिन, तीन मैचों के बाद चोटिल होने के कारण आगे नहीं खेल पाये थे.

उमेश एसेक्स के मिडिलिसेक्स, हैंपशर और नार्थम्पटनशर के खिलाफ बचे हुए मैचों में अंतिम एकादश की दौड़ में शामिल होंगे. क्लब द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति में उमेश ने कहा, ‘‘मैं एसेक्स से जुड़कर काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम की सफलता में अहम योगदान दे पाऊंगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में मिडिलसेक्स के खेलने का आनंद उठाया था और यह अच्छी वापसी होगी. फिर से इन परिस्थितियों में खेलकर खुद की परीक्षा लेना अच्छा होगा.''

उमेश यादव (Umesh Yadav Career) ने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके हैं. भारत के लिए उन्होंने अंतिम मैच दो महीने पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में आईससीी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला था.

यह भी पढ़ें: 

Virat Kohli: एशिया कप के लिए विराट कोहली को मिली हरी झंडी, यो-यो टेस्ट पास कर शेयर किया स्कोर

"सोशल मीडिया पक्षपाती है और...", फिर बाहर आया गंभीर का 2011 विश्व कप से जुड़ा दर्द

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: