
- अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव वर्तमान में राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं और इस दौरान वे धार्मिक स्थल पर दिखे.
- उमेश यादव उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुए थे.
- उमेश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे मंदिर की भव्य पूजा में भाग लेते नजर आ रहे हैं.
Umesh Yadav Attends Bhasma Aarti At Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भस्म आरती में शामिल हैं और भक्ति भाव में तल्लीन हैं.
ANI के एक वीडियो को साझा करते हुए उनके चाहने वाले @CricCrazyDeepak नाम के फैन ने लिखा है, ' भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दिव्य भस्म आरती में पूजा-अर्चना की और पवित्र मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त किया.'
Indian cricketer Umesh Yadav offers prayers at the divine Bhasma Aarti of Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple, seeking blessings at the sacred shrine.
— . (@CricCrazyDeepak) August 2, 2025
Har Har Mahadev 🙏 #UmeshYadav #Mahakaleshwar
pic.twitter.com/UiZMbK3J3r
भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं उमेश यादव
37 वर्षीय उमेश यादव मौजूदा समय में भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले बार उन्हें टीम के साथ नवंबर 2024 में देखा गया था. उसके बाद से वह लगातार बाहर चल रहे हैं.
उमेश यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
देश के लिए खबर लिखे जाने तक उमेश यादव ने 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की 112 पारियों में 30.95 की औसत से 170, वनडे की 73 पारियों में 33.63 की औसत से 106 और टी20 की नौ पारियों में 23.33 की औसत से 12 सफलता हाथ लगी है.
वहीं बात करें उमेश यादव के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की 68 पारियों में 11.21 की औसत से 460, वनडे की 24 पारियों में 7.90 की औसत से 79 औत टी20 की दो पारियों में 22.00 की औसत से 22 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'यह एक छोटी...', बीच मैदान में क्यों भीड़ गए थे प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट? सुने उन्हीं की जुबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं