विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2012

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना

पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना
कोलंबो: पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

उमर ने संहिता की धारा 2.2.11 का उल्लंघन किया है, जो खेल भावना से विपरीत आचरण के संबंध में है। उमर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, लिहाजा औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। यह घटना पाकिस्तानी पारी के 17वें ओवर में हुई, जब उमर दूसरे छोर पर खड़े थे और उन्होंने दोनों अंपायरों की गुजारिश अनसुनी करके अपने बल्लेबाजी दस्ताने बदल लिए।

आईसीसी एलीट पेनल के मैच रैफरी जैफ क्रोव ने कहा, अंपायरों का सम्मान करना जरूरी है। उमर ने इस मामले में ऐसा नहीं किया और किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का ऐसा आचरण अस्वीकार्य है। उमर ने अपनी गलती पर खेद जताते हुए माफी मांग ली है। उमर पर मैदानी अंपायर साइमन टोफेल, रॉड टकर, तीसरे अंपायर इयान गूड और चौथे अंपायर स्टीव डेविस ने आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com