Vijay Hazare Trophy 2020-21: Uttar Pradesh vs Mumbai, Final: विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट पर 312 रन बनाए. मुंबई के जीत के लिए 313 रनों की दरकार है. उत्तर प्रदेश की ओर सेमाधव कौशिक (Madhav Kaushik) ने शानदार 158 रन की पारी खेली, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में माधव ने शतकीय पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. माधव कौशिक विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल के इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.. इससे पहले यह रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम था. अग्रवाल ने 2014 में पंजाब के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 125 रन की पारी खेली थी.
One of the greatest knock ever in Vijay Hazare Trophy - Madhav Kaushik was 1*(26) then smashed unbeaten 158 runs from 156 balls including 15 fours and 4 sixes in the final against Mumbai - he is just 23 years old. One to remember forever in domestic cricket.
— THE REAL CRIC INFO (@RohanSatpati) March 14, 2021
@Cricketpolls49 pic.twitter.com/iemecsq9Xw
कौशिक ने अपनी 158 रन की पारी के दौरान 156 गेंद का सामना किया और 15 चौके जमाए. इसके अलावा अपनी पारी में 4 छक्के भी जमाने में सफल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पारी में कौशिक के अलावा समर्थ सिंह ने 55 और अक्षदीप नाथ ने 55 रन की पारी खेली.
283/3 after 47 overs
— Karthik Rao (@Cric_Karthikk) March 14, 2021
Madhav Kaushik highest scorer in VijayHazareTrophy finals #MadhavKaushik #MumvUP #VijayHazareTrophy https://t.co/McklX651PE pic.twitter.com/1rqAWD1gLl
फाइनल में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 23 साल के कौशिक ने दवाब वाले मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक जमाने का कमाल कर दिखाया. माधव के द्वारा बनाया गया 158 रन लिस्ट ए क्रिकेट में फाइनल मैच में किसी भारतीय के द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.
मिताली राज ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली महिला वनडे में दुनिया की इकलौती क्रिकेटर बनीं
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम 16 साल के बाद पहुंची है. इससे पहले उत्तर प्रदेश की टीम साल 2004-05 सत्र में फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह फाइनल मैच टाई रहा था जिसके बाद तमिलनाडु के साथ संयूक्त विजेता बनी थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं