विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2017

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को गुरुवार तक मिल जाएंगे सारे भत्ते : BCCI

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को गुरुवार तक मिल जाएंगे सारे भत्ते : BCCI
भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भत्‍ते नहीं मिलने से आ रही थी दिक्‍कतें. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नोटबंदी की वजह से BCCI को भत्ते के भुगतान में दिक्कतें आ रही थीं.
गुरुवार शाम तक सारी वित्तीय अड़चनें दूर हो जाएंगी- बीसीसीआई
बोर्ड ने कहा कि 'नोटबंदी से पहले हम भत्ता नकद में देते थे'.
मुंबई: इंग्‍लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज खेल रही भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को गुरुवार शाम तक सारे भत्ते मिल जाएंगे. बोर्ड के ढांचे में बदलाव और नोटबंदी की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को खिलाड़ियों को भत्ते के भुगतान में दिक्कत आ रही थी, लेकिन बोर्ड का कहना है कि इस पर लगातार काम हो रहा था और गुरुवार शाम तक सारी वित्तीय अड़चनें दूर हो जाएंगी.

बीसीसीआई के आला अधिकारी ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताया कि पूर्व सचिव अजय शिर्के के बीसीसीआई सचिव पद से हटने के बाद किसी बोर्ड पदाधिकारी की गैरमौजूदगी की वजह से चेक पर हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से यह नौबत आई है. हां, उन्होंने ये ज़रूर माना कि नोटबंदी के बाद हफ्ते भर में 24,000 रुपये धन निकासी की सीमा से थोड़ी दिक्कत हुई है.

(पढ़ें- खाने तक को तरस रही राहुल द्रविड़ और उनकी अंडर-19 क्रिकेट टीम : रिपोर्ट)

एनडीटीवी से खास बातचीत में बोर्ड ने कहा कि 'नोटबंदी से पहले हम भत्ता नकद में देते थे. बाद में कैश कार्ड भी देना शुरू किया. विदेशी खिलाड़ियों को हम एकमुश्त पैसा दे देते थे.

अंडर-19 टीम में कई खिलाड़ियों की उम्र 18 साल से कम है और ऐसे में उनका कार्ड नहीं बन सकता. कई खिलाड़ियों के पास बैंक खाते भी नहीं हैं. ये बातें कि हस्ताक्षर की वजह से भत्ता रूका है.. सही नहीं हैं. कल शाम तक सबके पेमेंट मिल जाएगा. प्रक्रिया बहुत दिनों से चल रही थी'.

अंडर-19 के खिलाड़ियों को हर दिन 6,800 रुपये का भत्ता मिलता था, ऐसे में कुछ खिलाड़ियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा था कि पांच सितारा होटल में वो रहते तो हैं, लेकिन खाना खाने बाहर जाना पड़ता है. कुछ नकदी की कमी की वजह से अपने घर से पैसे मंगवाने को मजबूर थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम, भारत की अंडर-19 टीम, बीसीसीआई, नोटबंदी, India Under 19 Cricket Team, Under-19 Cricket Team, BCCI, Note Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com