विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

मंगलवार को आईपीएल में दो नई टीमों का होगा ऐलान

मंगलवार को आईपीएल में दो नई टीमों का होगा ऐलान
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: आईपीएल 2016 में आने वाली दो नई टीमों के नाम का ऐलान मंगलवार को होगा। दोनों नई टीमों अगले दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा होगी। बीसीसीआई के मुताबिक दो नई टीमों का ऐलान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद लिया जाएगा।

बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमान राजीव शुक्ला टीम के नाम का ऐलान करेंगे। आईपीएल 2016 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की जगह दो टीमों को जगह मिलेगी जिसके लिए 10 से ज़्यादा कंपनियों ने बोली लगाई है।

दो टीमों को खरीदने की होड़ में चेन्नई की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने टेंडर डाले हैं। इसके अलावा UTV, वीडियोकॉन भी आईपीएल टीम ख़रीदने की रेस में शामिल हैं। वैसे यस बैंक के भी रेस में होने की बाद उठी थी, लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने रेस में होने की बात से इन्कार किया है। फ़िलहाल दोनों नई टीम दो साल के लिए ही रहेगी बाद में उनके आईपीएल में बने रहने पर फ़ैसला होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, दो नई टीम, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल, IPL, IPL Team, IPL Governing Council
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com