RR vs PBKS: आईपीएल 2021 के चौथे मैच में पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थआन रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी, लेकिन जैसे ही टीम के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल ओपनिंग करने आए वैसे ही टीम पंजाब को फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
IPL 2021: सुरेश रैना और रायडु ने साथ मिलकर बनाई धोनी और साथी खिलाड़ियों के लिए बिरयानी..देखें Video
Hey, Can I Copy Your Homework ? pic.twitter.com/DlZku3VnN7
— Saravanan (@reversepaddle) April 12, 2021
#PunjabKings jersey is almost similar with #Rcb old jersey.#PBKSvsRR #Rr @RCBTweets @klrahul11 @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/WC5kBAmnpb
— (@twittingfan11) April 12, 2021
दरअसल पंजाब की टीम इस आईपीएल में ऩई जर्सी और नए नाम के साथ खेल रही है. लेकिन पंजाब की नई जर्सी को देखकर फैन्स लगातार टीम को ट्रोल करने लगे. पंजाब किंग्स की नई जर्सी को फैन्स ने आरसीबी टीम की पुरानी जर्सी जैसा बताया. कई यूजर ने मीम्स भी शेयर किए और पंजाब किंग्स की जमकर क्लास लगाई. सोशल मीडिया पर कई तरह से मीम्स शेयर किए जा रहे हैं.
Have we seen this jersey before? ????#IPL2021 #PBKS #RRvsPBKS pic.twitter.com/0DIU26MeHY
— Wisden India (@WisdenIndia) April 12, 2021
बता दें कि पंजाब की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. पिछले सीजन में पंजाब की टीम ने अच्छा परफॉर्मेंस किया था लेकिन प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए थे. पंजाब प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही थी. इस बार पंजाब ने शाहरुख खान जैसे युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है.
Me looking at Punjab Kings jersey and getting all nostalgic about old RCB pic.twitter.com/XG0VOQ29Vq
— (@TrollHaiklu) April 12, 2021
Me after seeing punjab Kings Jersey#RRvPBKS #pbks #RR pic.twitter.com/uEoF44CI0k
— Shinchan (@Shinchan_786) April 12, 2021
Lol Punjab kings jersey is exactly the same as RCB pic.twitter.com/xj44hQqftm
— Aryan Chakraborty (@_desilannister) April 12, 2021
Me watching Punjab Kings playing in new jersey#PBKSvsRR #PBKS pic.twitter.com/KCepE0K0RD
— Kisslay Jha???????? (@TrollerBabua) April 12, 2021
केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में पंजाब किंग्स नए केलेवर के साथ टूर्नामेंट को जीतने के इरादे के साथ मैदान पर होगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पंजाब की टीम आईपीएल में कहां तक का सफर तय कर पाती है. इसके अलावा राजस्थान की टीम की कप्तानी इस बार संजू सैमसन करने वाले हैं. वहीं, क्रिस मॉरिस जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है. आईपीएल के इतिहास में क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं