क्रिस गेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 145 रनों की पारी ने उस मैच को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए एकतरफा साबित कर दिया. दुनियाभर के जानकार मैक्सवेल की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन यदि T20 क्रिकेट को समग्र रूप से देखें तो इसमें बड़ी पारियों के एलीट क्लब में मैक्सवेल अकेले नहीं हैं... इससे पहले भी कई दिग्गज अलग-अलग वक्त पर ऐसी बड़ी पारियां खेलकर अपना लोहा मनवाते रहे हैं...
श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल के 14 चौके और 9 छक्कों से सजी 65 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद पारी इस बात का सबूत है कि उन्हें 'बिग शो' (Big Show) क्यों कहा जाता है. आइए जानते हैं टी-20 के अन्य शहंशाहों के बारे में...
'द यूनिवर्स बॉस'
T20 क्रिकेट की बात हो और धमाकेदार क्रिस गेल का नाम शामिल न हो, ऐसा हो नहीं सकता. T20 की 10 सबसे बड़ी पारियों में क्रिस्टोफ़र हेनरी गेल की दो पारियां शामिल हैं. 2013 में क्रिस गेल ने 175 नाबाद रनों की पारी खेली थी, जो अब भी किसी खिलाड़ी की पहुंच से बाहर है. क्रिस गेल खुद को 'द यूनिवर्स बॉस' कहते हैं तो शायद ही इससे किसी को ऐतराज हो. गेल के नाम सिर्फ़ T20 में ही 18 शतकीय पारियां हैं.
लाजवाब मास्काद्ज़ा
जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मास्काद्जा ने इसी साल फरवरी में बुलावायो में खेले गए एक घरेलू मैच में 71 गेंदों पर नाबाद 162 रनों की पारी खेलकर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
बेमिसाल 'बाज़'
कीवी सुपरस्टार ब्रेंडन मैक्कलम को कई जानकार एक शानदार कंप्लीट क्रिकेटर मानते हैं जो सभी फॉर्मेट में उतने ही खतरनाक बने रहे. टी-20 में उन्होंने एक बार बैंगलोर के खिलाफ और एक बार वारविकशर के लिए नाबाद 158 रनों की पारियां खेलीं. 34 साल के मैक्कलम से हमेशा ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहती है.
सुपरहिटर फ़िंच
ग्लेन मैक्सवेल के हमवतन एरॉन फिंच ने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर 156 रनों की पारी खेली थी, जो अब भी अंतरराष्ट्रीय T20 में एक रिकॉर्ड है.. फिंच के नाम T20 क्रिकेट में 2 शतक और 37 अर्द्धशतकीय पारियां हैं.
T20 के 10 सिकंदर
T20 की टॉप दस पारियों में इन सबके साथ इंग्लैंड के ल्यूक राइट, ग्राहम नेपियर और नामीबिया के एलपी वैनडेर जैसे खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं. इन सबकी धमाकेदार पारियों का लुत्फ भी क्रिकेट फैन्स ने जरूर उठाया है.
श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल के 14 चौके और 9 छक्कों से सजी 65 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद पारी इस बात का सबूत है कि उन्हें 'बिग शो' (Big Show) क्यों कहा जाता है. आइए जानते हैं टी-20 के अन्य शहंशाहों के बारे में...
'द यूनिवर्स बॉस'
T20 क्रिकेट की बात हो और धमाकेदार क्रिस गेल का नाम शामिल न हो, ऐसा हो नहीं सकता. T20 की 10 सबसे बड़ी पारियों में क्रिस्टोफ़र हेनरी गेल की दो पारियां शामिल हैं. 2013 में क्रिस गेल ने 175 नाबाद रनों की पारी खेली थी, जो अब भी किसी खिलाड़ी की पहुंच से बाहर है. क्रिस गेल खुद को 'द यूनिवर्स बॉस' कहते हैं तो शायद ही इससे किसी को ऐतराज हो. गेल के नाम सिर्फ़ T20 में ही 18 शतकीय पारियां हैं.
लाजवाब मास्काद्ज़ा
जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मास्काद्जा ने इसी साल फरवरी में बुलावायो में खेले गए एक घरेलू मैच में 71 गेंदों पर नाबाद 162 रनों की पारी खेलकर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
बेमिसाल 'बाज़'
कीवी सुपरस्टार ब्रेंडन मैक्कलम को कई जानकार एक शानदार कंप्लीट क्रिकेटर मानते हैं जो सभी फॉर्मेट में उतने ही खतरनाक बने रहे. टी-20 में उन्होंने एक बार बैंगलोर के खिलाफ और एक बार वारविकशर के लिए नाबाद 158 रनों की पारियां खेलीं. 34 साल के मैक्कलम से हमेशा ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहती है.
सुपरहिटर फ़िंच
ग्लेन मैक्सवेल के हमवतन एरॉन फिंच ने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर 156 रनों की पारी खेली थी, जो अब भी अंतरराष्ट्रीय T20 में एक रिकॉर्ड है.. फिंच के नाम T20 क्रिकेट में 2 शतक और 37 अर्द्धशतकीय पारियां हैं.
T20 के 10 सिकंदर
T20 की टॉप दस पारियों में इन सबके साथ इंग्लैंड के ल्यूक राइट, ग्राहम नेपियर और नामीबिया के एलपी वैनडेर जैसे खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं. इन सबकी धमाकेदार पारियों का लुत्फ भी क्रिकेट फैन्स ने जरूर उठाया है.
टी-20 की टॉप टेन पारियां | |||
175* | क्रिस गेल | बैंगलोर vs पुणे वॉरियर्स | 23 अप्रैल, 2013 |
162* | हैमिल्टन मास्काद्ज़ा | माउंटेनीयर्स vs ईगल्स | 11 फ़रवरी, 2016 |
158* | ब्रेंडन मैक्कलम | कोलकाता नाइटराइडर्स vs बैंगलोर | 18 अप्रैल, 2008 |
158* | ब्रेंडन मैक्कलम | वारविकशायर vs Derbyशायर | 3 जुलाई, 2015 |
156 | एरॉन फ़िच | ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड | 29 अगस्त, 2013 |
153* | ल्यूक राइट | ससेक्स vs एसेक्स | 25 जुलाई, 2014 |
152* | ग्राहम नेपियर | एसेक्स vs ससेक्स | 24 जन, 2008 |
151* | क्रिस गेल | सॉमरसेट vs केंट | 31 मई, 2015 |
145* | ग्लेन मैक्सवेल | ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका | 6 सितंबर, 2016 |
145 | एलपी वान डेर | वस्टहुइज़ेन- नामीबिया vs केन्या | 7 नवंबर, 2011 |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं