विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

और भी हैं धुरंधर : क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कलम, ग्लेन मैक्सवेल सहित T20 के 10 'शोमैन'

और भी हैं धुरंधर : क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कलम, ग्लेन मैक्सवेल सहित T20 के 10 'शोमैन'
क्रिस गेल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 145 रनों की पारी ने उस मैच को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए एकतरफा साबित कर दिया. दुनियाभर के जानकार मैक्सवेल की खूब तारीफ कर रहे हैं, लेकिन यदि T20 क्रिकेट को समग्र रूप से देखें तो इसमें बड़ी पारियों के एलीट क्लब में मैक्सवेल अकेले नहीं हैं... इससे पहले भी कई दिग्गज अलग-अलग वक्त पर ऐसी बड़ी पारियां खेलकर अपना लोहा मनवाते रहे हैं...

श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल के 14 चौके और 9 छक्कों से सजी 65 गेंदों पर 145 रनों की नाबाद पारी इस बात का सबूत है कि उन्हें 'बिग शो' (Big Show) क्यों कहा जाता है. आइए जानते हैं टी-20 के अन्य शहंशाहों के बारे में...

'द यूनिवर्स बॉस'
T20 क्रिकेट की बात हो और धमाकेदार क्रिस गेल का नाम शामिल न हो, ऐसा हो नहीं सकता. T20 की 10 सबसे बड़ी पारियों में क्रिस्टोफ़र हेनरी गेल की दो पारियां शामिल हैं. 2013 में क्रिस गेल ने 175 नाबाद रनों की पारी खेली थी, जो अब भी किसी खिलाड़ी की पहुंच से बाहर है. क्रिस गेल खुद को 'द यूनिवर्स बॉस' कहते हैं तो शायद ही इससे किसी को ऐतराज हो. गेल के नाम सिर्फ़ T20 में ही 18 शतकीय पारियां हैं.

लाजवाब मास्काद्ज़ा
जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मास्काद्जा ने इसी साल फरवरी में बुलावायो में खेले गए एक घरेलू मैच में 71 गेंदों पर नाबाद 162 रनों की पारी खेलकर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

बेमिसाल 'बाज़'
कीवी सुपरस्टार ब्रेंडन मैक्कलम को कई जानकार एक शानदार कंप्लीट क्रिकेटर मानते हैं जो सभी फॉर्मेट में उतने ही खतरनाक बने रहे. टी-20 में उन्होंने एक बार बैंगलोर के खिलाफ और एक बार वारविकशर के लिए नाबाद 158 रनों की पारियां खेलीं. 34 साल के मैक्कलम से हमेशा ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहती है.

सुपरहिटर फ़िंच
ग्लेन मैक्सवेल के हमवतन एरॉन फिंच ने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर 156 रनों की पारी खेली थी, जो अब भी अंतरराष्ट्रीय T20 में एक रिकॉर्ड है.. फिंच के नाम T20 क्रिकेट में 2 शतक और 37 अर्द्धशतकीय पारियां हैं.

T20 के 10 सिकंदर
T20 की टॉप दस पारियों में इन सबके साथ इंग्लैंड के ल्यूक राइट, ग्राहम नेपियर और नामीबिया के एलपी वैनडेर जैसे खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं. इन सबकी धमाकेदार पारियों का लुत्फ भी क्रिकेट फैन्स ने जरूर उठाया है.
 
                                         टी-20 की टॉप टेन पारियां
175*क्रिस गेल बैंगलोर vs पुणे वॉरियर्स23 अप्रैल, 2013
162* हैमिल्टन मास्काद्ज़ामाउंटेनीयर्स vs ईगल्स11 फ़रवरी, 2016
158* ब्रेंडन मैक्कलमकोलकाता नाइटराइडर्स vs बैंगलोर18 अप्रैल, 2008
158*  ब्रेंडन मैक्कलमवारविकशायर vs Derbyशायर3 जुलाई, 2015
156एरॉन फ़िचऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड 29 अगस्त, 2013
153*ल्यूक राइटससेक्स vs एसेक्स25 जुलाई, 2014
152* ग्राहम नेपियरएसेक्स vs ससेक्स24 जन, 2008
151* क्रिस गेलसॉमरसेट vs केंट31 मई, 2015
145*ग्लेन मैक्सवेलऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका6 सितंबर, 2016
145एलपी वान डेर वस्टहुइज़ेन- नामीबिया vs केन्या7 नवंबर, 2011

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, टी-20 बैटिंग रिकॉर्ड, टी-20, टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट, टी-20 क्रिकेट, Glenn Maxwell, Chris Gayle, Aaron Finch, Brendon McCullum, T20, T20 Batting Record, Batting Records, T20 Cricket, ब्रेंडन मैक्कलम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com