
Top 5 Most Runs for number 4 Batting Position in Test : रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक से टेस्ट रिटायरमेंट लेकर फैन्स और पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया है. खासकर विराट ने जिस तरह से संन्यास का ऐलान किया उसने फैन्स का दिल तोड़ दिया है. कोहली के संन्यास के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि नंबर 4 पर टेस्ट में कौन उनकी जगह लेगा. कोहली ने सचिन तेंदुलकर की जगह नंबर 4 अपना बनाया था और इस बल्लेबाजी क्रम पर सफल भी रहे थे. कोहली ने टेस्ट में नंबर 4 पर विराट परफॉर्मेंस कर तेंदुलकर के संन्यास के बाद रिक्त हुए स्थान को भर दिया था.

कोहली के विराट खेल के कारण सचिन की कमी भारतीय क्रिकेट में ज्यादा नहीं खली लेकिन अब कोहली के संन्यास से यकीनन भारतीय क्रिकेट में एक खालीपल सा आ गया है. लेकिन भारतीय क्रिकेट ने एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं ऐसे में पूरी उम्मीद है कि यह रिक्त हुआ स्थान जल्द से जल्द भर जाएगा. लेकिन उससे पहले जानते हैं दुनिया के ऐसे पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर
टेस्ट में नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 275 पारियों में 13492 रन बनाए जिसमें उनके नाम 44 शतक दर्ज है. नंबर 4 पर सचिन तेंदुलकर का औसत 54.40 का रहा है.

Photo Credit: AFP
दूसरे नंबर पर महेला जयवर्धने हैं.
श्रीलंका के महेला जयवर्धने दूसरे नंबर पर हैं. महेला जयवर्धने ने टेस्ट में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 195 पारियों में 9509 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक दर्ज है. वहीं, नंबर 4 पर जयवर्धने ने 30 शतक लगाने का कमाल किया है.

Photo Credit: Social media
जैक कैलिस
साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 9033 रन 170 पारियों में बनाए हैं. कैलिस के नाम टेस्ट में नंबर 4 पर 35 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

जो रूट
इस मामले में नंबर 4 पर जो रूट हैं. रूट ने नंबर 4 पर अबतक टेस्ट में 163 पारियों में बल्लेबाजी की और 7745 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के रूट ने 51.63 की औसत के साथ 7745 रन बनाने में कामयाबी पाई है, वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज के नाम टेस्ट में नंबर 4 पर 24 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

विराट कोहली
इस मामले में विराट कोहली पांचवें नंबर पर है. कोहली ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर में 160 पारियों में बल्लेबाजी की है. कोहली ने नंबर 5 पर 7564 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 26 शतक इस बल्लेबाजी क्रम पर लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, किंग कोहली ने टेस्ट में नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 50.09 की औसत के साथ रन बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं