विज्ञापन

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, पांचवें और दसवें नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Top 10 Fastest Triple hundred in test cricket, मुल्तान टेस्ट में हैरी ब्रूक ने धमाकेदार 317 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, पांचवें और दसवें नंबर पर चौंकाने वाला नाम
Fastest 300 in test cricket

Top 10 Fastest Triple Centuries In Test:  पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने 310 गेंद पर तिहरा शतक जमाने का कमाल किया. ब्रूक टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मुल्तान टेस्ट मैच में ब्रूक ने कमाल की पारी खेली और 317 रन बनाने में सफल रहे. ब्रूक ने 322 गेंद पर 317 रन बनाए जिसमें उन्होंने 29 चौके और तीन छक्के लगाए. बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने टेस्ट में 278 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है. ऐसे में जानते हैं टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
सहवाग ने साल 2007-08 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 278 गेंद पर 300 रन पूरे किए थे. इस मैच में सहवाग ने 304 गेंद पर 319 रन की पारी खेली थी. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी पारी में 42 चौके और 5 छक्के लगए हैं. सहवाग का स्ट्राइक रेट 104.93 का रहा था. 

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरे नंबर पर हैरी ब्रूक (Harry Brook) हैं. ब्रूक ने 310 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है. पाकिस्तान के खिलाफ 2024 में मुल्तान टेस्ट में ब्रूक ने 317 रनों की पारी खेली. ब्रूक ने 322 गेंद का सामना किया. इस दौरान इंग्लैंड बल्लेबाज ने 29 चौके और तीन छक्का लगाने का कमाल किया था. ब्रूक ने 98.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 317 रन बनाए. 

मैथ्यू हेडन 
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने 362 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. 2003-04 में पर्थ टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक ठोका था. इस मैच में हेडन ने 380 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने अपनी 380 रनों की मैराथन पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाने का कमाल किया था. हेडन का 380 रन टेस्ट इतिहास दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. 

इसके बाद सहवाग (Virender Sehwag) का नाम फिर आता है. भारत के वीरेंद्र सहवाग ने इस बार पाकिस्तान में 2003-04 में मुल्तान टेस्ट मैच में 364 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. इस टेस्ट मैच में सहवाग ने 309 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में सहवाग ने 39 चौके और 6 छक्के लगाए थे. इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 82.40 का रहा था. 

पांचवें नंबर पर भारत के करुण नायर (Karun Nair) का नाम है. नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया था. नायर ने 381 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. अपनी पारी में नायर ने 381 गेंद का सामना किया था. अपनी पारी में नायर ने 32 चौके और 4 छक्के लगाने का कमाल किया था. 

छठे नंबर पर डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं. वॉर्नर ने 389 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. वॉर्नर ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 335 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में वॉर्नर ने 39 चौका और एक छक्का लगाने का कमाल किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

सातवें नंबर पर क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं, गेल ने 393 गेंद पर तिहरा शतक ठोका था. साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में गेल ने 333 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि गेल ने टेस्ट करियर में दो बार तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. गेल ने साल 2010 में गॉल टेस्ट में 333 रन बनाए थे जिसमें 34 चौका और 9 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

आठवें नंबर पर ब्रायन लारा (Brian Lara) हैं. लारा ने 404 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया है. लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंद पर 400 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में लारा ने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे. लारा ने 68.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 

नौवें नंबर पर वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोवे (Lawrence Rowe) हैं जिन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ 430 गेंद पर तिहरा शतक ठोका था. लॉरेंस रोवे ने ब्रिजटाउन में इंग्लैंड के खिलाफ 302 रन की पारी में 36 चौके और एक छक्का लगाए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Social media

इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq)
पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक ने  साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 436 गेंद पर तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था. इंजमाम ने लाहौर टेस्ट में 436 गेंद पर 329 रनों की पारी खेली थी. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 38 चौके और 9 छक्के लगाए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root ने तोड़ा Don Bradman का सबसे खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास
टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज, पांचवें और दसवें नंबर पर चौंकाने वाला नाम
Rishabh Pant KL Rahul Rohit Sharma Axar Patel Delhi Capitals IPL 2025 Auction
Next Article
दिल्ली को ऋषभ पंत की बिल्कुल नहीं खलेगी कमी, फ्रेंचाइजी की नजर में है उनसे बड़ा विकेटकीपर कप्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com