विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2013

क्रिकेट के लिए सही नहीं है अधिक बाउंड्री के साथ लक्ष्य हासिल करना : धोनी

क्रिकेट के लिए सही नहीं है अधिक बाउंड्री के साथ लक्ष्य हासिल करना : धोनी
नागपुर:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सात मैचों की मौजूदा क्रिकेट शृंखला में बुधवार को नागपुर में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के 350 रन से अधिक के लक्ष्य को हासिल करने पर खुशी जताई लेकिन साथ ही कहा कि इतने बड़े लक्ष्य को अधिकांश बाउंड्री से हासिल कर लेना लंबे समय में क्रिकेट के लिए सही नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान जार्ज बैली (156) और शेन वाटसन (102) के तूफानी शतकों की मदद से छह विकेट पर 350 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

भारत ने इसके जवाब में विराट कोहली (66 गेंद में एक छक्के और 18 चौकों की मदद से नाबाद 115) और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (100) के शतकों की मदद से तीन गेंद शेष रहते चार विकेट पर 351 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले जयपुर में दूसरे वन-डे में 360 रन के लक्ष्य को 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया था।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘नियमों में बदलाव के बाद गेंदबाजों के खिलाफ अधिक रन बन रहे हैं। एक अतिरिक्त खिलाड़ी अंदर होता है जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। ऐसा लगता है 350 रन पहले के 280, 290 या 300 रन की तरह हो गए हैं। तेज गेंदबाज भी थर्ड मैन और फाइन लेग को अंदर रखकर गेंदबाजी करने लगे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि खेल किस ओर जा रहा है। इससे मनोरंजन हो रहा है लेकिन अगर हम इस तरह लक्ष्य को हासिल करते रहे तो लंबे समय में यह खेल की सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा। हमें आज सात घंटे में सिर्फ चौके और छक्के ही देखने को मिले।’

लक्ष्य का पीछा करते हुए रणनीति के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘हमने पहले 30 ओवर के अंतराल को पहले लिया और इसके लिए रणनीति बनाई। हमने योजना बनाई कि अगर हम पहले 30 ओवर में 180 रन के आसपास बना लेते हैं तो बाद के 20 ओवर में बाकी रन बना सकते हैं क्योंकि इसमें पावर प्ले के ओवर भी होंगे।’

धोनी ने इस जीत का श्रेय कोहली के अलावा धवन और रोहित शर्मा (79) की सलामी जोड़ी को भी दिया जिन्होंने पहले विकेट के लिए 178 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शिखर और रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की। शिखर ने शतक बनाया, लेकिन रोहित को परेशानी हो रही थी और वह गैप नहीं ढूंढ पा रहा था, लेकिन वह दबाव को झेलने में सफल रहा और उसने अच्छी पारी खेली।’

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। गेंद पुरानी हो गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज काफी अच्छे हैं और उसने उन पर पलटवार किया। उसने बल्लेबाजी को आसान कर दिया। उसने जिस तरह से बाकी बल्लेबाजों से दबाव हटाया वह शानदार था।’

शृंखला का सातवां और निर्णायक मैच 2 नवंबर को बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और धोनी ने कहा कि एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘बेंगलूर को बड़े स्कोर वाले मैचों के लिए जाना जाता है। वहां टी-20 मैचों में 180 के आसपास रन बन जाते हैं इसलिए नहीं पता कि वहां लक्ष्य देने या हासिल करने के लिए कितने रन पर्याप्त होंगे।’

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतक जड़ने वाले कप्तान बैली ने कहा कि हार निराशाजनक रही। उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक रहा (कि हम हार गए)। विराट ने बेहतरीन पारी खेली। यह बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन विकेट था। हमें शुरुआत में जल्द विकेट चटकाने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।’

बैली ने कहा कि वह अब बेंगलूर में अंतिम और निर्णायक मैच में जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे। मैन ऑफ द मैच कोहली ने कहा कि रोहित और शिखर ने अच्छी शुरुआत देकर दबाव काफी कम कर दिया था।

कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी यही रणनीति थी। रोहित और शिखर ने हमें अच्छा मंच दिया। शिखर की मांसपेशियों में बाद में खिंचाव आ गया था और यह अहम था कि हम दोनों में से एक अंक तक टिका रहे। मैंने शुरुआत में कुछ जोखिम उठाए और सफल रहा। मैंने सोचा कि मुझे शिखर को अंत तक बल्लेबाजी करने देनी चाहिए लेकिन उसके आउट होने के बाद मैंने सोचा कि अब मुझे मैच खत्म करना होगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
क्रिकेट के लिए सही नहीं है अधिक बाउंड्री के साथ लक्ष्य हासिल करना : धोनी
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com