विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2012

इंग्लैंड से हार के बाद धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग तेज

इंग्लैंड से हार के बाद धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग तेज
नागपुर: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और इंग्लैंड के हाथों टेस्ट शृंखला गंवाने के बाद वह मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी हासिल करने के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड ने नागपुर में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ कराके 2-1 की जीत के साथ भारत में 28 बरस बाद टेस्ट शृंखला जीती। गावस्कर ने कहा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता भविष्य पर ध्यान दें, क्योंकि धोनी शृंखला में लय में नहीं दिखे।

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, इस टेस्ट के चौथे दिन तक मैं कहता रहा कि महेंद्र सिंह धोनी का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन विराट के मुश्किल हालात में शतक जड़ने के बाद मुझे लगता है कि उसने अपने बारे में अच्छी चीज खोज ली है। मुझे लगता है कि वह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।

गावस्कर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, मुझे लगता है कि इसकी ओर सकारात्मक तरीके से देखा जाना चाहिए क्योंकि यही भविष्य है। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने शर्मनाक हार के लिए भारतीय टीम की आलोचना की, लेकिन धोनी को साधारण और आक्रामकता विहीन कप्तानी के लिए विशेष रूप से लताड़ा।

उन्होंने कहा, अगर भारत जीतना चाहता था तो उसे रात के स्कोर पर ही पारी घोषित करके जज्बा दिखाना चाहिए था। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन हमारे गेंदबाज प्रभावहीन थे और हमारे बल्लेबाजों ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी उम्मीद थी। यह टीम की विफलता है।

वहीं श्रीकांत ने कहा, धोनी की कप्तानी नीरस हो गई है और वह नहीं जान पा रहा है कि जब चीजें हाथ से छूट रही हैं तो क्या करना है। उसे अब से टेस्ट कप्तान नहीं होना चाहिए । अगर मैं चयनकर्ताओं का अध्यक्ष होता तो मैं धोनी को विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में टीम में चुनता।

पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी धोनी को कप्तानी से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, धोनी को खुद को भाग्यशाली मानना चाहिए कि वह अब भी वहां (कप्तान) है। अगर टाइगर पटौदी या सुनील गावस्कर ने इतने टेस्ट गंवा दिये होते तो वे इतने लंबे समय तक नहीं टिके रहते। बेदी ने कहा, उसने कप्तान बने रहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया है। उसे विश्वकप जीत के बाद ही हटा देना चाहिए था। उन्होंने पूछा, वह टेस्ट कप्तान नहीं है। आपको ऐसे कप्तान की जरूरत होती है जो अंतिम एकादश में अपने स्थान का दावेदार हो। मुझे बताइये कि उसके 99 रन टीम के किसी काम के थे। बेदी का मानना है कि कोहली को टीम की कमान सौंपनी चाहिए।

उन्होंने कहा, आप ऐसा नहीं कह सकते कि हम किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान नहीं बना सकते? मैं विराट कोहली को कप्तान बनाऊंगा। उसके पास तेज क्रिकेटिया दिमाग है। आपको युवाओं पर भरोसा करना होगा। यह युवा खिलाड़ियों का खेल है। हम लम्बे समय से उम्रदराज खिलाड़ियों को ढो रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सुनील गावस्कर, महेन्द्र सिंह धोनी, धोनी की जगह लें कोहली, Sunil Gavaskar, Virat Kohli, MS Dhoni, Kohli To Replace MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com