विज्ञापन

क्रिकेट का 'नगीना' लेने जा रहा है संन्यास, टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं रोहित शर्मा और सहवाग से भी ज्यादा छक्के

Tim Southee Retire After Home Test Series Against England: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. 35 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने घोषणा की है कि वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

क्रिकेट का 'नगीना'  लेने जा रहा है संन्यास, टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं रोहित शर्मा और सहवाग से भी ज्यादा छक्के
Tim Southee

Tim Southee Retire After Home Test Series Against England: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है. 35 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने घोषणा की है कि वह दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रिटायरमेंट पर साउदी का कहना है, ''न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना ही मेरे लिए सबकुछ था, जिसका सपना मैंने बचपन में देखा था. 18 साल तक ब्लैक कैप्स के लिए खेलना मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि उस खेल से दूर होने का समय आ गया है जिसने मुझे इतना कुछ दिया है.''

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट सबसे में अधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं साउदी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से मौजूदा समय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले टिम साउदी दूसरे गेंदबाज हैं. 2008 से अबतक साउदी ने कीवी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 104 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 64 रन खर्च कर सात विकेट हैं. यहां उन्होंने 15 बार पांच और 19 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है.

वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी टिम साउदी अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावी रहे हैं. यहां उन्होंने 104 टेस्ट मैच की 149 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. जहां वह 15.72 की औसत से 2185 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले. 

रिचर्ड हेडली के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड 

न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली के नाम दर्ज है. उन्होंने 1973 से 1990 के बीच टीम के लिए कुल 86 मुकाबले खेले. इस बीच उनको 150 पारियों में 22.29 की औसत से 431 सफलता हाथ लगी. हेडली के बाद दूसरे स्थान पर साउदी का नाम आता है. 

साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में रोहित-और सहवाग से भी ज्यादा लगाए हैं छक्के 

आपको जानकर हैरानी होगी कि साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सहवाग से भी ज्यादा छक्के लगाए हैं. रेड बॉल क्रिकेट में साउदी ने खबर लिखे जाने तक जहां 93 छक्के लगाए हैं. वहीं रोहित के बल्ले से 88, जबकि सहवाग के बल्ले से 91 छक्के निकल पाए हैं. उम्मीद है रोहित भविष्य में साउदी को पछाड़ देंगे.

यह भी पढ़ें- 'धुआं-धुआं हुआ गाबा', ग्लेन मैक्सवेल की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद झक मारकर IPL टीमें खर्च करेंगी बेशुमार पैसा, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com