
Tim Robinson flying catch viral: न्यूजीलैंड की टीम में एक नहीं बल्कि कई जोंटी रोड्स हैं. इसका प्रमाण एक बार फिर देखने को मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टिम रॉबिन्सन ने एक ऐसा कैच लिया है जिसे देखकर दुनिया हैरान है. अभी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्लेन फिलिप्स ने कई खतरनाक कैच लेकर दुनिया को चौंका दिया था. फिलिप्स के कैच को देखकर यह समझा जा रहा था कि वर्तमान क्रिकेट में उनके जैसा फील्डर नहीं है लेकिन पहले टी-20 मैच में टिम रॉबिन्सन ने इस बात का गलत करार दे दिया.
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच (NZ vs PAK, 1st T20I) में रॉबिन्सन (Tim Robinson flying catch) ने प्वाइंट पर शादाब खान (Shadab Khan) का हवाई कैच लपका, यह एक ऐसा कैच था जिसे देखकर फैन्स को फिलिप्स की याद आ गई. दरसअसल, फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली का एक ऐसा ही कैच हवा में उड़कर लिया था.
अब पाक के खिलाफ मैच के दौरान रॉबिन्सन ने हवाई कैच लिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. काइल जैमीसन की गेंद पर शादाब खान ने कट शॉट मारा जो प्वाइंट की ओर हवा में गई. वहां, रॉबिन्सन खड़े थे. रॉबिन्सन ने अपनी बाईं और हवा में छलांग लगाकर एक करिश्माई कैच को लपक लिया.
इस असंभव कैच को लेकर रॉबिन्सन ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया ही बल्कि बल्लेबाज के भी होश उड़ गए. शादाब खान को कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि इस तरह का कैच कोई ले सकता है. फिर क्या था. कीवी खिलाड़ियों ने रॉबिन्सन को गले से लगा लिया. रॉबिन्सन भी इस कैच को लेकर अपनी खुशी नहीं छूपा पा रहे थे. कीवी खेमा मिलकर जश्न मनाने लगे.
What a flying catch 😨.
— NOPE RAHMAN (@Rahman879792) March 16, 2025
Apne best player ki respect nhi kroge babar jeso ki to yhi haal hoga.
Ghante ka modern day cricket.#PakistanCricket #PAKvNZ #BabarAzam𓃵 #BabarAzam pic.twitter.com/uLxrnSc6VG
वहीं, मैच की बात करें तो कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड गेंदबाज काइल जैमीसन ने कमाल की गेंदबाजी की है और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं. पाकिस्तान की पूरी टीम 91 रन बनाकर आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया.
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
टिम सेफ़र्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़कारी फ़ौल्केस, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफ़ी
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अली, अबरार अहमद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं