विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2017

हमले के 8 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी श्रीलंकाई टीम, तिसारा परेरा करेंगे टीम की कप्तानी

मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई टीम पहली बार पाकिस्तान जाएगी.

हमले के 8 साल बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगी श्रीलंकाई टीम, तिसारा परेरा करेंगे टीम की कप्तानी
तिसारा परेरा 15 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे.
शारजाह: ऑलराउंडर तिसारा परेरा पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे. सीरीज का अंतिम मैच लाहौर में खेला जाएगा. मार्च 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद श्रीलंकाई टीम पहली बार पाकिस्तान जाएगी. इस घटना के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच लाहौर में ही कराने पर अडिग पीसीबी प्रमुख नजम सेठी

सीरीज के पहले दो मैच अबुधाबी में 26 और 27 अक्टूबर को होंगे, जबकि अंतिम मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके लिए टीम पाकिस्तान में 24 घंटे के लिए ही रुकेगी. श्रीलंका के सीमित ओवरों के कप्तान उपुल थरंगा, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और सुरंगा लकमल, बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और चामरा कपुगेदारा कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के दौरान पाकिस्तान दोरे से हट गए हैं.

यह भी पढ़ें : श्रीलंकाई टीम हमले के 8 साल बाद करेगी पाक का दौरा, क्रिकेट बोर्ड ने दी मंजूरी 

लकमल और कपुगेदारा 8 साल पहले उस टीम का हिस्सा थे, जिस पर दूसरे टेस्ट के दौरान लाहौर में हमला किया गया था. इस हमले में 8 लोग मारे गए थे और मेहमान टीम के 7 खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य घायल हुए थे. परेरा को पहली बार टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
टीम:
तिसारा परेरा (कप्तान), दिलशान मुनावीरा, दनुष्का गुणातिलक, सदीरा समरविक्रमा, अशान प्रियंजन, महेला उदावटे, दासुन शनाका, सचित पथिराना, विकुम संजया, लाहिरू गमागे, सेकुगे प्रसन्ना, विश्व फर्नांडो, इसुरु उदाना, जेफ्रे वांडरसे और चथुरांगा डि सिल्वा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com