Ind vs Eng: भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, इंग्लैंड के खिलाफ T20I में 224 रन बनाकर कर दिया यह कमाल

IND vs ENG: पांचवें टी-20 में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रन बनाए. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर धमाका किया और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे. कोहली ने नाबाद 80 रन की पारी खेली

Ind vs Eng: भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, इंग्लैंड के खिलाफ T20I में 224 रन बनाकर कर दिया यह कमाल

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया रिक़ॉर्ड

IND vs ENG: पांचवें टी-20 में भारत के बल्लेबाजों ने कमाल करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 224 रन बनाए. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर धमाका किया और अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक जमाने में सफल रहे. कोहली ने नाबाद 80 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 52 गेंद का सामना किया. इसके अलावा उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जमाए. कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने 64 रन की पारी खेली. हिट मैन ने 34 गेंद पर 64 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए धुआंधार 94 रन की पार्टनरशिप की.

Ind Vs Eng 5th T20I: विराट कोहली की सुपरहिट पारी, बतौर कप्तान बनाया यह विश्व रिकॉर्ड

रोहित और कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर 32 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं. हार्दिक ने आखिरी समय में तूफानी पारी खेलते हुए 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. 


टी-20 इंटरनेशनल में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ यह सर्वाधिक टीम स्कोर है. इससे पहले साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने डरबन टी-20 इंटरनेशनल में 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे. साल 2017 में बैंगलोर के टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 202 रन बनाए थे. वहीं, 2018 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे. 

वैसे टी-20 इंटरनेशनल में ओवरऑल भारत का यह चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. टी-20 इंटरनेशनल में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 260 रन है जो भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर टी-20 में बनाया था.

Ind vs Eng 5th T20I: कुछ ऐसे क्रिस जॉर्डन के बेहतरीन अंदाज ने सूर्यकुमार की गजब की पारी का अंत कर दिया, VIDEO

पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में ओपनिंग की और दोनों ने शुरूआत से भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.