इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के पांचवें और निर्णायक टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार ने एक बार फिर से फैंस का दिल लूट लिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मानो वहीं से शुरुआत की, जहां पिछले मुकाबले में छोड़ा था, लेकिन अगर सूर्यकुमार ने दिल लूटा, तो दिल जीत लिया इंग्लैंड के बॉलर क्रिस जॉर्डन ने, जिन्होंने कुमार को आउट करने में बेहतरीन योगदान दिया. और अगर आंकड़ेविदों की चलती, तो यह विकेट आदिल राशिद के खाते में नहीं, बल्कि जॉर्डन के खाते में ही जाता, जिन्होंने अपनी बेहतरीन कोशिश से सूर्यकुमार की शानदार पारी का अंत कर दिया.
Great knock by @surya_14kumar but gotta give it to this absolutely crazyyy catch by Jordan. This series is no short of surprises! @cricstratgame #INDvsENG_2021 #indvseng pic.twitter.com/bL2gpA0J4q
— Aahan Adeshra (@adeshra_aahan) March 20, 2021
सूर्यकुमार का कॉन्फिडेंस कौन सा आसमान छू रहा है, यह आप इससे समझ सकते हैं कि रोहित के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आने पर सूर्यकुमार ने खेली आदिल राशिद की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़े. ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार मानो गिटार बजा रहे थे थे. और कब देखते ही देखते उन्होंने 16 गेंदों पर 32 रन बना डाले, किसी को पता ही हनीं चला.
What a catch by Chris Jordan
— gautam gada (@realgattsby) March 20, 2021
Suryakumar yadav clicking from where Rohit Sharma
Captain Virat Kohli attacking from front
India vs England
Retweet#ViratKohli #rohitsharma #INDvsENG_2021 #indvseng #INDvENGt20 #INDvENG #ENGvIND #ENGvsIND #BenStokes #SuryakumarYadav pic.twitter.com/dQhDX2bTUW
और जब लग रहा था कि सूर्यकुमार लगातार पचासा जड़ने जा रहे हैं, तो वह आदिल राशिद को उड़ाने की कोशिश में बेहतरीन अंदाज में लपके गए. ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार का शॉट छक्के के लिए जा रहा है, लेकिन अचानक से की कैमरे में जॉर्डन मिडऑन बाउंड्री से दौड़ते हुए आए और एक हाथ से गेंद को लपक लिया. और जब उन्हें लगा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है, तो उन्हें बाउंड्री के भीतर जाने से पहले गेंद को अपने नजदीक खड़े जेसन रॉय की ओर उछाल दिया. और जॉर्डन की मेहनत कैच में तब्दील हो गयी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं