India-Maldives Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्ष्यदीप यात्रा के बाद मालदीव सरकार के मंत्रियों द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. भारत की कई प्रमुख हस्तियों ने भारत के खिलाफ 'नस्लवादी' टिप्पणियों की आलोचना की है. साथ ही भारतीय नागरिकों से पर्यटन के लिए देश के विभिन्न समुद्री तटों वाले पर्यटन स्थलों का रूख करने को कहा है. वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, इरफ़ान पठान, सुरेश रैना ऐसे प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मालदीव सरकार के मंत्रियों और सार्वजनिक हस्तियों द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणियों पर तीखा जवाब दिया. सहवाग ने 'एक्स' पर लिखा,"चाहे वह उडुपी के खूबसूरत समुद्र तट हों, पोंडी में पैराडाइज बीच, अंडमान में नील और हैवलॉक, और हमारे देश भर में कई अन्य खूबसूरत समुद्र तट हों, भारत में बहुत सारे अनएक्सप्लोरड जगहें हैं जिनमें कुछ बुनियादी ढांचे के समर्थन के साथ बहुत अधिक संभावनाएं हैं. भारत को सभी आपदाओं को अवसर में बदलने के बारे में जाना जाता है, और मालदीव के मंत्रियों द्वारा हमारे देश और हमारे प्रधान मंत्री पर यह कटाक्ष भारत के लिए एक महान अवसर है ताकि उन्हें पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने और हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा सके. कृपया अपने पसंदीदा अनएक्सप्लोरड जगहों का नाम बताएं."
Whether it be the beautiful beaches of Udupi , Paradise Beach in Pondi, Neil and Havelock in Andaman, and many other beautiful beaches throughout our country, there are so many unexplored places in Bharat which have so much potential with some infrastructure support. Bharat is… pic.twitter.com/w8EheuIEUD
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 7, 2024
वहीं इरफान पठान ने लिखा,"जब मैं 15 साल का था तब से दुनिया भर की यात्रा कर रहा हूं, मैं जिस भी नए देश का दौरा करता हूं वह भारतीय होटलों और पर्यटन द्वारा दी जाने वाली असाधारण सेवा में मेरा विश्वास और मजबूत होता है. प्रत्येक देश की संस्कृति का सम्मान करते हुए, मेरी मातृभूमि के असाधारण आतिथ्य के बारे में नकारात्मक टिप्पणियाँ सुनना निराशाजनक है."
Having traveled the world since I was 15, every new country I visit reinforces my belief in the exceptional service offered by Indian hotels and tourism. While respecting each country's culture, it's disheartening to hear negative remarks about my homeland's extraordinary…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 7, 2024
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारतीयों से मालदीव की नफरत के खिलाफ एकजुट होने और भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोरड करने का आग्रह किया. रैना ने कहा कि मालदीव की ओर से इस तरह की आलोचना देखकर निराशा होती है, खासकर इसलिए क्योंकि भारत उनकी अर्थव्यवस्था, संकट प्रबंधन और कई अन्य क्षेत्रों में बहुत योगदान देता है. उन्होंने कहा कि अब भारतीय द्वीपों को एक्सप्लोर करने का समय है.
सुरेश रैना ने कहा,"मैंने मालदीव में प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों की टिप्पणियां देखीं, जिसमें भारतीयों के प्रति घृणास्पद और नस्लवादी टिप्पणियां व्यक्त की गई थीं. ऐसी नकारात्मकता देखना निराशाजनक है, खासकर यह देखते हुए कि भारत उनकी अर्थव्यवस्था, संकट प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं में महत्वपूर्ण योगदान देता है. मालदीव का दौरा किया है कई बार और हमेशा गंतव्य की सुंदरता के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए, मेरा मानना है कि हमारे आत्म-सम्मान को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है." रैना ने आगे लिखा,"हाल की घटनाओं के मद्देनजर, आइए एकजुट हों और अपने जीवंत पर्यटन उद्योग का समर्थन करते हुए #एक्सप्लोरइंडियन आइलैंड्स को चुनें. यह जश्न मनाने और हमारे द्वारा पेश किए गए समृद्ध अनुभवों की सराहना करने का समय है."
I saw remarks from prominent public figures in the Maldives, expressing hateful and racist comments directed towards Indians. It's disheartening to witness such negativity, especially considering that India contributes significantly to their economy, crisis management and so many… https://t.co/Imulj3g5I7
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 7, 2024
सुरेश रैना के अलावा पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी एक्स पर इस मामले में पोस्ट किया है. आकाश चोपड़ा ने लिखा,"इंडिया आउट' घोषणापत्र का हिस्सा था. मालदीव ने इसके लिए मतदान किया. अब, यह हम भारतीयों पर निर्भर है कि हम समझदारी से चयन करें. मुझे पता है कि मेरा परिवार ऐसा करेगा. जय हिंद."
‘India Out' was a part of the manifesto. Maldives voted for it.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2024
Now, it's up to us, Indians, to choose wisely. I know that my family will.
Jai Hind 🇮🇳
इससे पहले, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के तटीय शहर सिंधुदुर्ग और इसकी खूबसूरत तटरेखाओं और प्राचीन द्वीपों की सराहना की थी.
250+ days since we rang in my 50th birthday in Sindhudurg!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 7, 2024
The coastal town offered everything we wanted, and more. Gorgeous locations combined with wonderful hospitality left us with a treasure trove of memories.
India is blessed with beautiful coastlines and pristine… pic.twitter.com/DUCM0NmNCz
बता दें, पीएम मोदी ने 2 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्द्वीप का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने स्नॉर्कलिंग में हाथ आजमाने के बाद एक 'रोमांचक अनुभव' सहित कई तस्वीरें साझा कीं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी और उन्होंने लक्ष्यदीप दौरे की कई तस्वीरें साझा की थी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि उन लोगों के लिए जो उनमें साहसिकता को अपनाना चाहते हैं, लक्ष्यदीप होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान मंगलवार को अगत्ती में 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को चीन का करीबी माना जाता है और उन्होंने 'इंडिया आउट' की तर्ज पर चुनावी अभियान भी चलाया था. सत्ता में आने के बाद उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए हैं जो भारत-मालदीव संबंधों के लिहाज से अपरंपरागत रहे हैं, जिसके बाद से भारत-मालदीव के संबंधों में खटास आई है.
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को क्यों नहीं मिली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह, जानें कारण
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: 'ईशान किशन कहां है..." आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद इन खिलाड़ियों को लेकर पूछे सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं